
Bollywood Movies Releasing in February: बॉलीवुड प्रेमियों के लिए फरवरी 2025 का महीना बेहद खास रहने वाला है. इस महीने सिनेमाघरों में रोमांस, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर कई छोटी-बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. नए चेहरों की एंट्री से लेकर ऐतिहासिक कहानियों तक, दर्शकों को हर जॉनर में मनोरंजन का डोज मिलेगा. आइए जानते हैं इस महीने रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी डिटेल्स.
लवयापा - 7 फरवरी
'लवयापा' के साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं. इस रोमांटिक ड्रामा को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. 7 फरवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म यंग जनरेशन को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसमें कॉमेडी और रोमांस देखने मिलेगा.

बैडएस रवि कुमार - 7 फरवरी
Keith Gomes निर्देशन में बनी 'बैडएस रवि कुमार' एक्शन और कॉमेडी का शानदार मिश्रण है. इस फिल्म में हिमेश रेशमिया और सनी लियोन प्रमुख भूमिका में हैं. यह फिल्म 80-90 के दशक की याद दिलाएगी. यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
तंडेल - 7 फरवरी
Chandoo Mondeti द्वारा निर्देशित 'तंडेल' महाराष्ट्र के नाविक समुदाय के संघर्ष और जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में नागा चैतन्य और साई पल्लवी लीड रोल में हैं. 7 फरवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म दर्शकों को एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश देगी.

छावा - 14 फरवरी
'छावा' छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक भव्य ऐतिहासिक ड्रामा है. लक्ष्मण उतेकर द्वारा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 14 फरवरी को दर्शकों के बीच आएगी.

मेरे हसबैंड की बीवी - 21 फरवरी
'मेरे हसबैंड की बीवी' रिश्तों की उलझनों और हास्य से भरपूर एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है. मुदस्सर अजीज कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी.

सुपर हीरो ऑफ मालेगांव - 28 फरवरी
मालेगांव के एक स्थानीय सुपरहीरो की मजेदार और प्रेरणादायक कहानी 'सुपर हीरो ऑफ मालेगांव' 28 फरवरी को रिलीज होगी. इसमें आदर्श गौरव, अनुज सिंह दुहान प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह एक प्रेरणात्मक कहानी होगी.
इन गलियों में - 28 फरवरी
यह फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी है, जिसमें जावेद जाफरी, अवंतिका दसानी और विवान शाह प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
View this post on Instagram
फरवरी का महीना दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. रोमांस, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है. आप इनमें से किस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं?