VIDEO: 'गाड़ी तो जाएगी...', महाकुंभ में 'नो व्हीकल एंट्री' को लेकर साधु और पुलिस में झड़प, बैरिकेड्स धकेलने पर बढ़ा विवाद
Photo- TW

Maha kumbh Mela 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एक साधु और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प का वीडियो सामने आया है. यह विवाद साधुओं की गाड़ी की एंट्री को लेकर हुआ. पुलिस बैरिकेड्स लगाकर गाड़ियों को रोक रही थी, लेकिन एक साधु जबरदस्ती वाहन अंदर ले जाने पर अड़ गया. इस दौरान झड़प इतनी बढ़ गई कि एक साधु ने बैरिकेड्स गिरा दिया और गाड़ी का ड्राइवर बैरिकेड्स को घसीटते हुए आगे बढ़ गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी साधुओं को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि बिना अनुमति गाड़ी अंदर नहीं जा सकती.

पुलिस ने कहा कि पहले अफसरों से बात करें, लेकिन साधु नहीं माने. इसी बात को लेकर पुलिस और साधुओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई.

ये भी पढें: Maha kumbh Mela 2025: बसंत पंचमी पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, महाकुंभ मेला प्रशासन की होगी अग्निपरीक्षा; अखाड़ों के स्नान की समय सारिणी जारी

महाकुंभ में 'नो व्हीकल एंट्री' को लेकर साधु और पुलिस में झड़प

4 फरवरी तक वाहनों की नो एंट्री

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 2 फरवरी से 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में निजी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं को पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के निर्देश दिए हैं. वहां से शटल बस या पैदल ही घाटों तक पहुंचा जा सकता है.

बसंत पंचमी के अमृत स्नान को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. इस दौरान किसी भी वीवीआईपी गाड़ी को एंट्री नहीं मिलेगी, यहां तक कि विशेष पास भी रद्द कर दिए गए हैं.

34 करोड़ से ज्यादा कर चुके स्नान

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. 13 जनवरी से अब तक 34.33 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन बेहद सतर्क है. हेलिकॉप्टर से भीड़ और सुरक्षा की निगरानी की जा रही है.

महाकुंभ में नियमों का पालन जरूरी

महाकुंभ में हर दिन लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, ऐसे में प्रशासन ने नियम बनाए हैं ताकि व्यवस्था बनी रहे. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और पुलिस के निर्देशों का सम्मान करें ताकि आस्था का यह महापर्व सुचारू रूप से संपन्न हो सके.