
Maha kumbh Mela 2025: सोमवार, 3 फरवरी 2025 को महाकुंभ मेला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि बसंत पंचमी के मौके पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी. इस दिन को लेकर अखाड़ों के स्नान की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है, जो श्रद्धालुओं को सही समय पर स्नान करने में मदद करेगी. समय सारणी के अनुसार, सुबह 5:00 बजे से स्नान की शुरुआत होगी. सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा संगम तट पर स्नान करेंगे.
इसके बाद, सुबह 5:50 बजे श्री पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी और श्री पंचायती अखाड़ा आनंद स्नान करेंगे.
बसंत पंचमी पर अमृत स्नान का समय सारणी
बसंत पंचमी के अवसर पर अखाड़े के स्नान की समय सारणी जारी#प्रयागराज_महाकुंभ_2025 pic.twitter.com/2FqBCFy3qz
— MANISH YADAV (@ManishPDA) February 2, 2025
बसंत पंचमी पर अखाड़े के स्नान की समय सारणी
6:45 बजे से श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा, श्री पंचदश नाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंच अग्नि अखाड़ा स्नान करेंगे. इसके बाद बैरागी अखाड़ों की बारी आएगी, जिनमें अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनि अखाड़ा, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनि अखाड़ा और अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनि अखाड़ा शामिल हैं. इन अखाड़ों का स्नान क्रम 9:25 बजे से लेकर 11:05 बजे तक चलेगा.
दोपहर 2:25 बजे होगा आखिरी अमृत स्नान
स्नान का आखिरी दौर दोपहर में होगा, जब श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा 12:00 बजे स्नान करेगा, इसके बाद श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन 1:05 बजे और अंत में श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा 2:25 बजे स्नान करेगा.
मेला प्रशासन के लिए बड़ी जिम्मेदारी
बसंत पंचमी के इस खास दिन पर श्रद्धालुओं के लिए स्नान का यह सिलसिला एक महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम होता है. यह मेला प्रशासन के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी भी बन जाती है. प्रशासन ने इस दिन के लिए पूरी तैयारी कर ली है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.