Pooja Hegde ने इंटरव्यू में ‘लकी’ कहने पर जताई नाराजगी, कहा- ‘आपको क्या प्रॉब्लम है?’ (Watch Video)

‘Aapko Kya Problem Hai?’: फिल्म ‘देवा’ में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए तारीफ बटोर रहीं पूजा हेगड़े हाल ही में एक अलग वजह से सुर्खियों में आईं. एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान, जब एक इंटरव्यूअर ने बार-बार बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ उनकी फिल्मों और उनके "लकी" होने को लेकर सवाल किया, तो पूजा ने बेहद सख्त जवाब दिया. E24 के साथ बातचीत के दौरान इंटरव्यूअर ने पूछा, "क्या ये सिर्फ लक था कि आते ही आपने सलमान खान, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे बड़े हीरोज के साथ फिल्में कर लीं? या आपको लगता है कि आप डिजर्व करती हैं?" पूजा ने जवाब दिया, "मेरा मतलब...बिल्कुल मैं डिजर्व करती हूं. मुझे लगता है कि कोई वजह तो होगी जो उन्होंने मुझे उन फिल्मों में कास्ट किया."

‘आपको क्या प्रॉब्लम है?’ – पूजा का इंटरव्यूअर को करारा जवाब

बातचीत में आगे, इंटरव्यूअर ने पूछा कि जहां साउथ के कई एक्टर्स को बॉलीवुड में जगह बनाने में संघर्ष करना पड़ता है, वहीं पूजा को बड़ी फिल्मों में रोल कैसे मिल गए. इस पर पूजा ने कहा, "मुझे लगता है कि एक कहावत है, ‘लक तब होता है जब अवसर तैयारी से मिलता है.’ मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ. जब अवसर आया, तो मैं तैयार थी. अगर आप इसे लक कहना चाहते हैं, तो ठीक है."

इंटरव्यू के दौरान पूजा हेगड़े ने खोया आपा

लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। इंटरव्यूअर ने फिर सवाल किया, "आप फिल्में कैसे चुनती हैं? बड़ा हीरो?" इस पर पूजा ने झुंझलाते हुए कहा, "आपको क्या प्रॉब्लम है मुझसे?" शाहिद कपूर ने माहौल हल्का करते हुए मजाक में कहा, "अंदर से, ये भी उन एक्टर्स के साथ डांस करना चाहता है. ये तुम्हारी तरह बनना चाहता है."

पूजा हेगड़े का जवाब बना चर्चा का विषय

पूजा हेगड़े के इस जवाब ने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींचा है. फैंस ने उनके आत्मविश्वास और व्यावसायिकता की जमकर तारीफ की.