Mahatma Gandhi Jayanti 2019 Wishes: गांधी जयंती पर दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF, Photo SMS, Wallpapers और दें शुभकामनाएं
महात्मा गांधी जयंती 2019 (Photo Credits: File Image)

Mahatma Gandhi Jayanti 2019 Wishes And Messages: देशभर में पिछले कई दिनों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती (150th Gandhi Jayanti) मनाने की तैयारियों का सिलसिला जारी है. गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. उनकी माता का नाम पुतलीबाई और पिता का नाम करमचंद गांधी था. मोहनदास करमचंद गांधी (Mohandas Karamchand Gandhi) ने सत्य और अहिंसा के दम पर देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाई थी. साबरमती के इस संत ने सत्याग्रह और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई और उन्हें देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने देश की आजादी के लिए कई आंदोलन किए, परिवार में सबसे छोटे होते हुए भी उन्होंने बहुत बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की और राष्ट्रपिता कहलाए.

गांधी जी की 150वीं जयंती के इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये प्यारे हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, जीआईएफ और वॉलपेपर्स भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- खादी जिसकी पहचान है,

कर्म ही जिसकी शान है,

सत्य और अहिंसा जिसकी जान है,

हिंदुस्तान जिसका ईमान है.

वो कोई और नहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हैं.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Mahatma Gandhi Jayanti 2019 Songs: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बापू के इन 5 गीतों से करें उन्हें याद

महात्मा गांधी जयंती 2019 (Photo Credits: File Image)

2- दे दी हमें आजादी,

बिना खड़ग, बिना ढाल,

साबरमती के संत,

तूने कर दिया कमाल.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं.

महात्मा गांधी जयंती 2019 (Photo Credits: File Image)

3- बापू के सपनों को फिर से सजाना है,

देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,

बहुत गा लिया हमने आजादी के गानों को,

अब हमें भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं.

महात्मा गांधी जयंती 2019 (Photo Credits: File Image)

4- बस जीवन में ये याद रखना,

सच और मेहनत का सदा साथ रखना

बापू तुम्हारे साथ हैं, हर बच्चे के पास हैं,

सच्चाई जहां भी है, वहां उनका वास है .

गांधी जयंती की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Mahatma Gandhi Jayanti 2019: अहिंसा और सत्याग्रह ने मोहनदास करमचंद गांधी को बनाया महात्मा गांधी, कहां मिला उन्हें यह ब्रह्मास्त्र, जानें रोचक गाथा

महात्मा गांधी जयंती 2019 (Photo Credits: File Image)

5- सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा,

दो हैं जिनके हथियार,

उन हथियारों से ही तो,

कर दिया हिंदुस्तान आजाद,

ऐसे अमर आत्मा को करें मिलकर सलाम.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं.

महात्मा गांधी जयंती 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि गांधी जयंती के अवसर पर देशभर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा विभिन्न स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. स्कूली बच्चे भी उनके द्वारा सिखाए गए उपदेशों पर स्पीच देते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.