Mahatma Gandhi Jayanti 2019 Songs Playlist: हर साल 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती मनाई जाती है. इस साल बापू की 150वीं जयंती (150th Mahatma Gandhi Jayanti) मनाई जा रही है. बापू का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी (Mohan Das Karamchand Gandhi) था. गांधी जंयती भारत के राष्ट्रीय त्योहारों में से एक है, इसलिए इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है. इस खास अवसर पर देशभर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें गांधी जी पर भाषण दिए जाते हैं और उनकी महान विचाराधाराओं का अनुसरण किया जाता है. बापू ने सत्य और अहिंसा का रास्ता अपनाते हुए देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया.
गांधी जयंती के इस बेहद खास अवसर पर आप बापू को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं उनके पांच संगीतमय गीत (Mahatma Gandhi Jayanti 2019 Songs). इन गीतों के जरिए आप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर सकते हैं.
1- रघुपति राघव...
गांधी जयंती के अवसर पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और उनमें बापू का पसंदीदा गीत 'रघुपति राघव...' गीत सुना जाता है, जिसे गांधी जी के पसंदीदा भजन के रूप में जाना जाता है.
2- बापू की अमर कहानी...
साल 1948 में महात्मा गांधी की हत्या के बाद हुस्नलाल भगतराम- राजेंद्र कृष्ण, मोहम्मद रफी द्वारा इस गीत को रातोंरात तैयार किया गया था. 'बापू की अमर कहानी...' गीत को सुनकर आप बापू को याद कर सकते हैं.
3- बंदे में था दम...
संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई में फिल्माए गए गीत 'बंदे में था दम...' गांधी जी की कहानी को दोहराता है. सोनू निगम और श्रेया घोषाण की मनमोहक आवाज में गाया गया यह गीत गांधी जी के महान विचारों को दर्शाता है. यह भी पढ़ें: Mahatma Gandhi Jayanti 2019: अहिंसा और सत्याग्रह ने मोहनदास करमचंद गांधी को बनाया महात्मा गांधी, कहां मिला उन्हें यह ब्रह्मास्त्र, जानें रोचक गाथा
4- वैष्ण जन तो...
हिंदू भजन 'वैष्णव जन तो...' में महात्मा गांधी के विचार साफ झलकते हैं. इस गीत को गांधी जी के साबरमती आश्रम में गाए जाने वाले प्रार्थनाओं की आधिकारिक सूचि में जोड़ा गया है. इस गीत के जरिए आप बापू को याद कर सकते हैं.
5- साबरमती के संत...
आशा भोसले की मधुर आवाज में गाया गया यह गीत 'साबरमती के संत...' में गांधी जी की प्रशंसा की गई है कि कैसे साबरमती के एक संत ने बिना खड़ग बिना ढाल देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई. यह गीत गांधी जयंती समारोह में सुना जाता है.
बहरहाल, इन गीतों के जरिए महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आप अधिक भावपूर्ण तरीके से बापू को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं. आप सभी को गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.