Happy Lohri Messages 2020: लोहड़ी का त्योहार हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है. इसकी तारीख सौर कैलेंडर (Solar Calendar) पर निर्भर करती है, इसलिए यह हर साल एक डेट पर पड़ता है. हिंदुओं के लिए यह त्योहार बहुत शुभ और महत्वपूर्ण है. हर साल 13 जनवरी को सूर्य अपनी उत्तरायण यात्रा शुरू करता है और मकर राशी या मकर रेखा पर प्रवेश करता है. उत्तरायण की अवधि को हिंदुओं द्वारा भविष्यद्वाणी माना जाता है. भागवत गीता के अनुसार भगवान कृष्ण उत्तरायण इस दौरान अपने भव्य रूप में प्रकट हुए थे. उत्तर भारत में लोहड़ी सबसे ठंडा दिन होता है. पृथ्वी इस समय सूरज से सबसे दूर होती है और लोहड़ी पर सूर्य की ओर अपनी यात्रा शुरू करती है. इसलिए लोहड़ी का अलाव पौष के ठंडे महीने के अंत और माघ की शुरुआत या वसंत के आगमन का प्रतीक है.
लोहरी का त्योहार किसानों की नई फसल की कटाई की ख़ुशी में मनाया जाता है. लोहड़ी के दिन जलाई जाने वाली आग से लोग प्रार्थना करते हैं इस आग में उनके सारे दुःख और तकलीफ जलकर राख हो जाए और उनकी जिंदगी में खुशियों का आगमन हो. लोहड़ी के त्योहार का पंजाबी समुदाय धूम धाम से आनंद लेता है. इस दिन शाम के समय घर के बाहर या आंगन में खुली जगह पर अलाव जलाया जाता है और चारों और ढोल की ताल पर भांगड़ा किया जाता है. लोहड़ी की आग में सूखे मेवे, गुड़ की आहूति देकर अच्छे फसल के लिए भगवान का शुक्रियादा किया जाता है. इस त्योहार पर दोस्त रिश्तेदार सभी साथ मिलकर नाचते हैं और सबको शुभकामनाएं देते हैं. लोहड़ी के त्योहार के शुभ अवसर पर आप भी नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो,
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो,
लोहड़ी का प्रकाश आपकी ज़िन्दगी को प्रकाशमय कर दे.
लोहड़ी की शुभकामनाएं!
इस से पहले के लोहड़ी की शाम हो जाए,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं!
सर्दी की थरथराहट में,
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो प्यार, दोस्ती और
रिश्ते की गर्माहट के साथ
हैप्पी लोहड़ी!
लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आएं आप के जीवन में हरदम
शुभ लोहड़ी!
हमारी ओर से आपको एवं आपके परिवार को
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह त्योहार नवजात बच्चों और नए शादी शुदा जोड़ों के लिए बहुत ख़ास होता है. इस दिन हाथ जोड़कर लोहड़ी माता से अच्छे और सुखी जीवन की कामना करते हैं. लोहड़ी के त्योहार का मतलब है सर्दियों का अंत और पंजाब क्षेत्र में फसल के मौसम की शुरुआत होना है.