Khair Mubarak 2024 Wishes in Urdu: ईद की मुबारकबाद देने वाले प्रियजनों से कहें खैर मुबारक! शेयर करें ये WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Images और Wallpapers
खैर मुबारक 2024 (Photo Credits: File Image)

Khair Mubarak 2024 Wishes in Urdu: इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के नौवें महीने रमजान (Ramzan) में दुनिया भर के मुसलमान 29 या 30 रोजे रखने के बाद शव्वाल (Shawwal) के चांद का बेसब्री से इंतजार करते हैं. चांद रात (Chand Raat) को जब ईद का चांद (Eid Moon) नजर आ जाता है तो उसके अगले दिन यानी शव्वाल महीने की पहली तारीख को रमजान ईद (Ramzan Eid) का पर्व दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है. मुसलमानों के लिए ईद का त्योहार रोजे के अंत का प्रतीक होता है. इस साल रमजान ईद भारत में 11 अप्रैल 2024 को मनाई जा रही है. आपको बता दें कि पूरे रमजान महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं. इस दौरान भोजन और पानी से पूरी तरह परहेज किया जाता है. पूरे महीने रोजे रखने के बाद ईद का पर्व मनाया जाता है और लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारक (Eid Mubarak) कहते हैं.

रमजान ईद को ईद-उल-फितर, ईद-अल-फितर और मीठी ईद जैसे कई नामों से जाना जाता है. ईद-उल-फितर पर लोग सुबह की नमाज अदा करने के बाद ईद मुबारक कहकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं. इस अवसर पर ईद मुबारक के बदले में लोग खैर मुबारक कहकर विनम्रता से जवाब देते हैं. ऐसे में आप भी उर्दू के इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स के जरिए ईद की मुबारकबाद देने वाले प्रियजनों से खैर मुबारक कह सकते हैं.

1- खैर मुबारक 2024

खैर मुबारक 2024 (Photo Credits: File Image)

2- खैर मुबारक 2024

खैर मुबारक 2024 (Photo Credits: File Image)

3- खैर मुबारक 2024

खैर मुबारक 2024 (Photo Credits: File Image)

4- खैर मुबारक 2024

खैर मुबारक 2024 (Photo Credits: File Image)

5- खैर मुबारक 2024

खैर मुबारक 2024 (Photo Credits: File Image)

आपको बता दें कि इस्लाम धर्म में रोजे पूरे होने के एवज में ईद का त्योहार मनाया जाता है. इस दौरान लोग ईद मुबारक कहकर इस पर्व की खुशियों को एक-दूसरे से साझा करते हैं. ईद मुबारक का शाब्दिक अर्थ है- धन्य उत्सव मनाएं. जब कोई ईद की मुबारकबाद देता है तो उसे खैर मुबारक कहकर जवाब देना विनम्र होता है. इसका अर्थ यह होता है ईद की मुबारकबाद देने वाले व्यक्ति की भलाई की कामना करना. बहरहाल, अगर आपको भी कोई ईद मुबारक कहकर पर्व की बधाई देता है तो आप बदले में खैर मुबारक कहकर जवाब दे सकते हैं.