Chhath Puja 2022 HD Images: आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) का आज (30 अक्टूबर 2022) तीसरा और सबसे मुख्य दिन है, क्योंकि आज तमाम व्रती शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तैयार हैं. दरअसल, 28 अक्टूबर को नहाय-खाय (Nahay-Khay) और 29 अक्टूबर को खरना (Kharna) मनाए जाने के बाद आज छठ पूजा का मुख्य पर्व मनाया जा रहा है. छठ पूजा महापर्व का तीसरा और चौथा दिन बेहद खास होता है, क्योंकि तीसरे दिन किसी पवित्र नदी या तालाब में खड़े होकर शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, जिसे संध्या अर्घ्य (Sandhya Arghya) कहा जाता है, जबकि चौथे और आखिरी दिन सुबह के समय उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, जिसे ऊषा अर्घ्य (Usha Arghya) कहते हैं और उसके बाद व्रत का पारण किया जाता है.
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से सप्तमी तक छठ पूजा का महापर्व मनाया जाता है, जबकि कार्तिक शुक्ल षष्ठी को सूर्योपासना का मुख्य पर्व होता है. इस दौरान 36 घंटे तक निर्जल रहकर व्रती सूर्य देव और छठी मैया की उपासना करते हैं. इसके साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटोज, वॉलपेपर्स के भेजकर अपनों को बधाई दे सकते हैं.
1- छठ पूजा की शुभकामनाएं