Breakup Day 2025 Messages & Images: ब्रेकअप डे पर अपने धोखेबाज साथी को भेजें ये हिंदी Shayaris, WhatsApp Stickers और Quotes
Breakup Day 2025 (Photo: File Image)

Breakup Day 2025 Messages & Images: फरवरी में वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है जो 7 फरवरी से 14 फरवरी तक होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एंटी वैलेंटाइन वीक 15 फरवरी से शुरू होता है. यह उन लोगों के लिए है जो प्यार में नहीं हैं, जिन्हें प्यार में धोखा मिला है या जो सिचुएशनशिप में हैं. यह वीक वैलेंटाइन के रोमांटिक माहौल से बिल्कुल अलग होता है. एंटी वैलेंटाइन वीक 15 फरवरी से 21 फरवरी तक मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक जहां प्रेमी जोड़े मनाते हैं, वहीं एंटी वैलेंटाइन वीक टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर निकलने के लिए होता है.

प्यार का सप्ताह समाप्त हो गया है और अब एंटी-वेलेंटाइन वीक मनाने का समय आ गया है. जहां वेलेंटाइन डे प्यार, स्नेह और रोमांस के इशारों से जुड़ा है, वहीं एंटी-वेलेंटाइन वीक उन लोगों के लिए एक हल्का-फुल्का उत्सव है जो रोमांटिक उत्सवों के प्रति उत्साही नहीं हो सकते हैं. लोग इस काउंटर-सेलिब्रेशन वीक को मज़ेदार इशारों के साथ मनाते हैं, प्यार से परे भावनाओं के एक स्पेक्ट्रम को स्वीकार करते हैं. यह सप्ताह 15 फरवरी को स्लैप डे से शुरू होता है और 21 फरवरी को ब्रेकअप डे (Breakup Day) के साथ समाप्त होता है. ब्रेकअप डे, एंटी वैलेंटाइन डे का आखिरी दिन होता है जब लोग अपने जहरीले रिश्तों को पूरी तरह से तोड़कर सामने आते हैं. इस दिन लोग अपने रिश्तों को खत्म करने का फैसला करते हैं.

अगर आपको हर हाल में पार्टनर से ब्रेकअप करना है तो ब्रेकअप डे से बेहतर मौका आपके लिए दूसरा नहीं हो सकता है. आप अपने पार्टनर से मिलकर उन्हें रिश्ते से अलग होने की वजह बताकर ब्रेकअप कर सकते हैं या फिर आप इसके लिए अपने स्मार्टफोन से ब्रेकअप डे के इन हिंदी मैसेजेस, इमेजेस, शायरी, वॉट्सऐप स्टिकर्स, कोट्स और फोटो एसएमएस को भेजकर भी ब्रेकअप कर सकते हैं.

1. तन्हा रहना तो सीख लिया हमने,

लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे,

तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल,

लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे

ब्रेकअप डे 2025

Breakup Day 2025 Messages & Images: ब्रेकअप डे पर अपने धोखेबाज साथी को भेजें ये हिंदी Shayaris, WhatsApp Stickers और Quotes
Breakup Day 2025 (Photo: File Image)

Breakup Day 2025 Messages & Images: फरवरी में वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है जो 7 फरवरी से 14 फरवरी तक होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एंटी वैलेंटाइन वीक 15 फरवरी से शुरू होता है. यह उन लोगों के लिए है जो प्यार में नहीं हैं, जिन्हें प्यार में धोखा मिला है या जो सिचुएशनशिप में हैं. यह वीक वैलेंटाइन के रोमांटिक माहौल से बिल्कुल अलग होता है. एंटी वैलेंटाइन वीक 15 फरवरी से 21 फरवरी तक मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक जहां प्रेमी जोड़े मनाते हैं, वहीं एंटी वैलेंटाइन वीक टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर निकलने के लिए होता है.

प्यार का सप्ताह समाप्त हो गया है और अब एंटी-वेलेंटाइन वीक मनाने का समय आ गया है. जहां वेलेंटाइन डे प्यार, स्नेह और रोमांस के इशारों से जुड़ा है, वहीं एंटी-वेलेंटाइन वीक उन लोगों के लिए एक हल्का-फुल्का उत्सव है जो रोमांटिक उत्सवों के प्रति उत्साही नहीं हो सकते हैं. लोग इस काउंटर-सेलिब्रेशन वीक को मज़ेदार इशारों के साथ मनाते हैं, प्यार से परे भावनाओं के एक स्पेक्ट्रम को स्वीकार करते हैं. यह सप्ताह 15 फरवरी को स्लैप डे से शुरू होता है और 21 फरवरी को ब्रेकअप डे (Breakup Day) के साथ समाप्त होता है. ब्रेकअप डे, एंटी वैलेंटाइन डे का आखिरी दिन होता है जब लोग अपने जहरीले रिश्तों को पूरी तरह से तोड़कर सामने आते हैं. इस दिन लोग अपने रिश्तों को खत्म करने का फैसला करते हैं.

अगर आपको हर हाल में पार्टनर से ब्रेकअप करना है तो ब्रेकअप डे से बेहतर मौका आपके लिए दूसरा नहीं हो सकता है. आप अपने पार्टनर से मिलकर उन्हें रिश्ते से अलग होने की वजह बताकर ब्रेकअप कर सकते हैं या फिर आप इसके लिए अपने स्मार्टफोन से ब्रेकअप डे के इन हिंदी मैसेजेस, इमेजेस, शायरी, वॉट्सऐप स्टिकर्स, कोट्स और फोटो एसएमएस को भेजकर भी ब्रेकअप कर सकते हैं.

1. तन्हा रहना तो सीख लिया हमने,

लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे,

तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल,

लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे

ब्रेकअप डे 2025

Breakup Day 2025 (Photo: File Image)

2. टूटा है दिल मेरा

सबको खबर लग गई,

तेरे मेरे प्यार को ना जाने

किस की नजर लग गई

ब्रेकअप डे 2025

Breakup Day 2025 (Photo: File Image)

3. जला कर मेरा फूल सा दिल

तुमने मुझे बर्बाद कर दिया,

हमने तो तुझे उसी दिल में बसा रक्खा था

जिस आशियाने को तुमने राख कर दिया.

ब्रेकअप डे 2025

Breakup Day 2025 (Photo: File Image)

4. तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना की

तेरे बाद कोई अच्छा ना लगे,

तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर

की तेरे बाद कोई बेवफा ना लगे.

ब्रेकअप डे 2025

Breakup Day 2025 (Photo: File Image)

5.तन्हा रहना तो सीख लिया हमने,

लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे,

तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल,

लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे.

Breakup Day 2025 (Photo: File Image)

4. तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना की

तेरे बाद कोई अच्छा ना लगे,

तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर

की तेरे बाद कोई बेवफा ना लगे.

ब्रेकअप डे 2025

Breakup Day 2025 (Photo: File Image)

5.तन्हा रहना तो सीख लिया हमने,

लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे,

तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल,

लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे.

Breakup Day 2025 (Photo: File Image)

एंटी-वेलेंटाइन वीक का आखिरी दिन ब्रेकअप डे होता है. किसी रिश्ते को खत्म करना शायद सबसे मुश्किल कामों में से एक है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसी के साथ कुछ हफ़्ते, महीने या साल से हैं, एक बात तो तय है: यह आसान नहीं है. लेकिन ब्रेकअप डे उन रिश्तों से दूर जाने का सबसे सही समय है जो अब आपके काम नहीं आ रहे हैं.