Article 370 First Anniversary: यामी गौतम की फिल्म "आर्टिकल 370" को आज एक साल पूरा हो गया है और यह फिल्म अभी भी दर्शकों के दिलों में ताजा बनी हुई है. यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल रही बल्कि यामी की बेहतरीन परफॉर्मेंस ने इसे साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया. यह पॉलिटिकल-थ्रिलर फिल्म कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने की पृष्ठभूमि पर आधारित थी, जिसमें यामी गौतम ने NIA एजेंट जूनी हक्सर की भूमिका निभाई थी. उनकी दमदार एक्टिंग और किरदार में गहराई ने दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया. Article 370 Review: यामी गौतम और प्रियामणि की दमदार अदाकारी के साथ 'आर्टिकल 370' कश्मीर के जटिल मुद्दे पर डालती है प्रकाश!
"आर्टिकल 370" ने अपनी रिलीज़ के बाद से ही जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल किया था. इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और यामी गौतम के करियर में एक और हिट फिल्म जोड़ दी. यामी की इस परफॉर्मेंस को इतना सराहा गया कि फैंस उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिए जाने की मांग तक करने लगे. यामी गौतम पिछले कुछ वर्षों में "दसवी," "ए थर्सडे," "लॉस्ट" जैसी कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों का हिस्सा रही हैं, लेकिन "आर्टिकल 370" उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक बन गई. यह फिल्म उनकी शानदार स्क्रीन प्रेजेंस, इंटेंस परफॉर्मेंस और मजबूत स्क्रिप्ट की वजह से लंबे समय तक याद रखी जाएगी.
'आर्टिकल 370 महज एक फिल्म नहीं है'
View this post on Instagram
अब जब यह फिल्म अपनी पहली सालगिरह मना रही है, फैंस एक बार फिर यामी गौतम की पावरफुल एक्टिंग को सेलिब्रेट कर रहे हैं. बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक, हर जगह उनकी लोकप्रियता इस बात का सबूत है कि वह बॉलीवुड की सबसे वर्सटाइल और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं.













QuickLY