COVID-19: नए साल से पहले कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल, क्या Omicron के साथ आ चुकी है तीसरी लहर?

Omicron वेरिएंट भारत में तेज रफ्तार से फैल रहा है. कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक के साथ ही देश में तीसरी लहर का डर बढ़ गया है. दिल्ली, मुंबई सहित कई जगह कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने के मिल रही है. कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखकर लोगों के मन में यही सवाल है कि क्या कोरोना का तीसरी लहर देश में आ गई है?

Close
Search

COVID-19: नए साल से पहले कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल, क्या Omicron के साथ आ चुकी है तीसरी लहर?

Omicron वेरिएंट भारत में तेज रफ्तार से फैल रहा है. कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक के साथ ही देश में तीसरी लहर का डर बढ़ गया है. दिल्ली, मुंबई सहित कई जगह कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने के मिल रही है. कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखकर लोगों के मन में यही सवाल है कि क्या कोरोना का तीसरी लहर देश में आ गई है?

देश Vandana Semwal|
COVID-19: नए साल से पहले कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल, क्या Omicron के साथ आ चुकी है तीसरी लहर?
कोरोना की जांच करवाता शख्स (Photo: PTI)

Omicron वेरिएंट भारत में तेज रफ्तार से फैल रहा है. कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक के साथ ही देश में तीसरी लहर का डर बढ़ गया है. दिल्ली, मुंबई सहित कई जगह कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने के मिल रही है. कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखकर लोगों के मन में यही सवाल है कि क्या कोरोना का तीसरी लहर देश में आ गई है? ओमिक्रॉन के मामलों के साथ ही देश में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली और मुंबई में हालत अधिक भयावह होते दिख रहे हैं. Omicron से बचने के लिए कैसे मास्क का करें इस्तेमाल? क्या है सही तरीका- यहां जानें.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,195 नए केस सामने आए हैं. यह संख्या कल से 44.6 फीसदी ज़्यादा है. वर्तमान में भारत में एक्टिव केस 77,002 हैं. वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 98.40 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 7,347 लोग ठीक हुए हैं, पिछले 24 घंटे में मौत 302 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच देश में प्रतिबंधों का दौर भी लौट आया है. नाइट कर्फ्यू सहित कई तरह की पाबंदियां देशभर में लगाईं जा चुकी हैं और स्थिति नहीं सुधरी तो देश में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

क्या आ चुकी है तीसरी लहर?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोविड महामारी की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है और लोगों को इससे बचाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अस्पताल की सुविधाओं में सुधार के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.

फरवरी में पीक

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक मॉडलिंग अध्ययन के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर फरवरी तक चरम पर पहुंच सकती है .विशेषज्ञों ने आगाह किया कि कोरोना वायरस फरवरी में चरम पर पहुंच सकता है. विशेषज्ञों ने कहा कि अगले कुछ सप्ताहों में कोरोना वायरस के नए मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. विशेषज्ञों ने कहा कि फरवरी में मामले चरम पर हो सकते हैं.

नए साल से पहले टेंशन

कोरोना के मामले एक बार फिर से चिंता बढ़ाने लगे हैं. नए साल के शुरुआत से ठीक पहले देस में कोरोना के मामलों में तेजी आ गई है. दिल्ली, मुंबई से लेकर अधिकांश राज्यों में संक्रमण के मामले बढ़ने से सभी चिंता में हैं. वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्य सरकारों ने नए साल के जश्न पर भी प्रतिबंध लगा दिए हैं.

ओमिक्रॉन के लक्षण

ओमिक्रॉन के लक्षणों (Omicron Symptoms) को लेकर अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसमें यही पता चला है कि इस वेरिएंट के लक्षण हल्के हैं. ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्तियों में नाक से पानी आना, सिर दर्द, थकान और गला सूखना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इसके साथ ही कई मामलों में लूज मोशन की समस्या भी देखने को मिल रही है.

अभी तक के मरीजों में इसके बेहद सामान्य लक्षण दिखे. यानी ओमिक्रॉन वेरिएंट के लक्षण साधारण सर्दी के जैसे ही हैं. अभी तक के मामलों में सांस से जुड़ी समस्या ओमिक्रॉन मरीजों में नहीं देखी गई.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot

ट्रेंडिंग टॉपिक

कोरोनावायरस लाइव मैप भारत Haryana Assembly ElectionsNarendra ModiVijay MallyaDelhi WeatherRohit SharmaVirat KohliMS DhoniRahul GandhiSalman Khan
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel