Pawan Singh on Marathi Row: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज की वजह से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने महाराष्ट्र में "मराठी बोलने की अनिवार्यता" वाले विवाद पर खुलकर अपनी राय रखी है. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें मराठी आती है, तो उन्होंने साफ और कड़े शब्दों में जवाब दिया.
"ये घमंड है, हिंदुस्तान में कोई भी भाषा बोल सकते हैं"
एक इंटरव्यू के दौरान पवन सिंह (Pawan Singh) से सवाल किया गया कि आप मुंबई में काम करते हैं, क्या आपको मराठी आती है. इस पर उन्होंने कहा, "हमें मराठी नहीं आती है. मेरा जन्म बंगाल में हुआ, तो क्या ये ज़रूरी है कि मैं बंगाली बोलूं? मुझे नहीं आती, तो मैं नहीं बोलता."
पवन सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने इस सोच को "अहम" और "घमंड" बताया. उन्होंने कहा, "ये कहां का नियम है कि मराठी आनी ही चाहिए. ये हिंदुस्तान है. यहां कोई भी, कोई भी भाषा बोल सकता है. मैं मुंबई काम करने जाऊंगा और मराठी नहीं बोलूंगा. क्या कोई मुझे मार देगा?" उन्होंने साफ कर दिया कि वो आगे भी मुंबई में काम करते रहेंगे, लेकिन मराठी सीखने की कोई मजबूरी महसूस नहीं करते.
तेजस्वी यादव की जमकर की तारीफ
इसी बातचीत में जब पवन सिंह से बिहार के नेता तेजस्वी यादव के बारे में पूछा गया, तो उनके सुर बदल गए. उन्होंने तेजस्वी की तारीफ करते हुए कहा, "वो बहुत अच्छे हैं. लोगों के बीच जाते हैं, सबकी बात करते हैं. उनमें कुछ तो खास बात है. वो ज़मीन से जुड़े हुए नेता लगते हैं." हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि राजनीति में आगे क्या होगा, इसका फैसला तो जनता ही करेगी.
कुल मिलाकर, पवन सिंह ने एक तरफ जहां भाषा विवाद पर कड़ा रुख दिखाया है, वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव की तारीफ करके राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है. उनका यह बेबाक अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.













QuickLY