केंद्र सरकार ने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से NPS वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Yojana) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत आप अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में खाता खोल सकते हैं. इसमें निवेश करने से बच्चों के बड़े होने पर उनके नाम पर एक बड़ा फंड जमा हो जाएगा, जो उनके भविष्य के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
NPS वात्सल्य योजना क्या है?
NPS वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme) के तहत कोई भी भारतीय माता-पिता अपने बच्चे के नाम से कम से कम 1000 रुपये के साथ निवेश शुरू कर सकते हैं. इस योजना में अधिकतम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है. जब बच्चा 18 साल का हो जाता है, तब आप इसमें जमा की गई रकम निकाल सकते हैं. हालांकि, यदि आप इसे 60 साल तक रखना चाहें, तो यह आपके बच्चे के लिए एक बड़ा धनराशि दे सकता है.
कब और कितनी राशि निकाली जा सकती है?
NPS वात्सल्य योजना में जमा की गई राशि को निकालने के लिए खाते का कम से कम 3 साल पुराना होना जरूरी है. 18 साल की उम्र के बाद आप शिक्षा या इलाज के लिए जमा राशि का 25% निकाल सकते हैं. इसके बाद, आप जमा की गई राशि का 20% निकाल सकते हैं, और बाकी की राशि से आप एक एन्युटी खरीद सकते हैं. यह एन्युटी आपके बच्चे की पेंशन के रूप में काम करेगी, जो उसे 60 साल की उम्र के बाद मिलने लगेगी.
पोस्ट ऑफिस की PPF योजना क्या है?
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना पोस्ट ऑफिस के तहत चलाई जाती है, जो सरकार की छोटी बचत योजनाओं में से एक है। इसमें कोई भी भारतीय नागरिक खाता खोल सकता है। यह योजना खास तौर पर बच्चों के लिए बेहतर मानी जाती है क्योंकि इसकी परिपक्वता अवधि 15 साल है। इसे 5-5 साल के लिए दो बार बढ़ाया भी जा सकता है। इस योजना में 7.1% की वार्षिक ब्याज दर पर निश्चित रिटर्न मिलता है।
PPF और NPS वत्सल्य में क्या अंतर है?
- PPF में 7.1% की वार्षिक ब्याज दर मिलती है, जो एक निश्चित आय देती है। जबकि NPS वत्सल्य योजना में रिटर्न निश्चित नहीं होते, क्योंकि यह बाजार आधारित योजना है और इसमें अनुमानित 10% तक की वार्षिक रिटर्न मिल सकती है।
- PPF में आप 500 रुपये से खाता खोल सकते हैं, जबकि NPS वत्सल्य में आपको 1000 रुपये से निवेश शुरू करना होगा।
- PPF एक निवेश विकल्प है, जबकि NPS वत्सल्य एक पेंशन योजना है। NPS वत्सल्य में परिपक्वता पर जमा राशि का 20% निकाल सकते हैं और शेष के लिए आपको अन्नuity खरीदनी होगी।
कौन सी योजना आपको जल्दी करोड़पति बनाएगी?
NPS वात्सल्य में यदि आप हर साल 10 हजार रुपये जमा करते हैं और इसे 18 साल तक जमा करते हैं, तो आपके द्वारा निवेश की गई कुल राशि 5 लाख रुपये होगी. इसके बाद यदि इसे 60 साल तक जमा रहने दिया जाए, तो 10% वार्षिक रिटर्न के साथ यह राशि 2.75 करोड़ रुपये हो जाएगी.
वहीं, 11.59% वार्षिक रिटर्न के आधार पर यह राशि 5.97 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. और 12.86% वार्षिक रिटर्न के हिसाब से यह राशि 11.05 करोड़ रुपये हो सकती है.
PPF में करोड़पति बनने में कितना समय लगेगा?
अगर आप PPF योजना में हर साल 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं और 15 साल की परिपक्वता अवधि के बाद इसे 10 साल के लिए बढ़ाते हैं, यानी कुल 25 साल तक निवेश करते हैं, तो 7.1% की ब्याज दर के साथ आपकी कुल राशि लगभग 1,03,08,015 रुपये हो जाएगी.
दोनों योजनाएं बच्चों के भविष्य के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन NPS वात्सल्य आपको बाजार आधारित निवेश के जरिए अधिक रिटर्न दे सकता है, जबकि PPF एक सुरक्षित और स्थिर विकल्प है.