मकर संक्रांति पर लोगों ने गंगा में लगाई आस्था की डूबकी, हर्ष, उल्लास से मनाया जा रहा है ये पर्व
मकर संक्रांति पर घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

मकर संक्रांति पर गंगा में स्नान के लिए घाट पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आई है, उत्तर प्रदेश में जमा देने वाली ठंड के बावजूद लोग गंगा नदी में डूबकी लगाने से पीछे नहीं हैं. सुबह सूरज निकलने से पहले ही भारी मात्रा में श्रद्धालु स्नान ने लिए गंगाघाट पर पहुंच चुके हैं और गंगा में डूबकी लगाकर सूर्य देवता से पुण्य की कामना की. मकर संक्रांति ’एक हिंदू त्योहार है जो सूर्य देवता को समर्पित है. आज ही के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जिसके बाद से सर्दियां कम हो जाएंगी. मकर संक्रांति के बाद से दिन बड़ा होने लगता है.

आज मकर संक्रांति पर माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व का पुण्यकाल सुबह से शुरू होकर सूर्यास्त तक रहेगा, आज दिन भर स्नान, दान का मुहूर्त रहेगा. आज कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज संगम पर श्रद्धालु लाखों की संख्या में स्नान के लिए पहुंच चुके हैं. संगम पर 20 स्नान घाट बनाए गए हैं, सुरक्षा के लिए स्पेशल इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल 10 ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

देखें ट्वीट:

 यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2020: मकर संक्रांति पर दान का महात्म्य, क्यों करते हैं दान-धर्म? जानें कब और क्या करें दान और क्या हैं इसके अभीष्ठ लाभ!

बता दें कि श्रद्धालु 14 जनवरी से ही घाटों पर स्नान के लिए पहुंचे हैं, बहुत से लोगों ने 14 जनवरी को ही नदी में स्नान किया और मकर संक्रांति मनाई और बहुत से लोग आज यानी 15 जनवरी को हिन्दू कैलेंडर के अनुसार मकर संक्राति मना रहे हैं.