![उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा और सख्त, बुलेटप्रूफ किए जाएंगे मुख्यमंत्री कार्यालय के शीशे उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा और सख्त, बुलेटप्रूफ किए जाएंगे मुख्यमंत्री कार्यालय के शीशे](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/11/Yogi-Adityanath-PTI7_9_2018_000114B-e1531564404642-380x214.jpg)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सुरक्षा अब और बढ़ने वाली है. लोकभवन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में बाहरी तरफ लगे शीशों को मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. ऐसे में राजकीय निर्माण निगम को अब इन शीशों को बुलेटप्रूफ बनाने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम कार्यालय के शीशों को बुलेटप्रूफ बनाने के साथ लोकभवन में एक एक्स-रे बैगेज स्कैनर भी लगाने को कहा गया है. सीएम योगी पर किसी हमले की आशंका को भांपते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है.
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने लोकभवन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में बाहरी तरफ लगे शीशों को मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. ऐसे में राजकीय निर्माण निगम को अब इन शीशों को बुलेटप्रूफ बनाने के निर्देश दिए गए हैं. कार्यालय की चारदीवारी पर लेजर आधारित या इसी तरह का कोई अन्य इंट्रजन डिटेक्शन सिस्टम लगाया जाएगा.
विधान भवन, सचिवालय परिसर और लोकभवन की सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ की रिपोर्ट पर अपर मुख्य सचिव गृह एवं गोपन अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. इसके तहत मुख्यमंत्री कार्यालय के शीशों को बुलेटप्रूफ बनाने के साथ लोकभवन में एक एक्स-रे बैगेज स्कैनर भी लगाने को कहा गया है. इन इमारतों में घुसपैठ की आशंका खत्म करने के लिए दीवार पर लेजर आधारित या इसी तरह का कोई अन्य सिस्टम लगाया जाएगा.
गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाने और इनके जरिए पूरे परिसर पर नजर रखने की व्यवस्था भी होगी. जबकि लोकभवन में पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाए जाएंगे. इसके अलावा परिसर के वॉच टावरों को भी 10 दिन में नेट से कवर करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई ग्रेनेड से नुकसान न पहुंचा सके. इन परिसरों के पार्किंग स्थल में एंटी सेबोटाज जांच होगी, जबकि लोकभवन के सुरक्षाकर्मियों को एटीएस से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा.
आने वाले समय में विधान भवन परिसर में चौपहिया वाहन आरएफआइडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) टैग से और दोपहिया वाहन स्मार्ट कार्ड से इंट्री पाएंगे. साथ ही पैदल आने वाले लोकभवन के गेट नंबर 6 और 6-A से अस्थायी फोटो आइडेंटिटी कार्ड जारी कराके जांच के बाद प्रवेश पा सकेंगे.
इनपुट आईएनएस से भी .