Delhi New CM: कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? अमेरिका से PM मोदी की वापसी के बाद होगा फैसला
PM Modi, Amit Shah | PTI

दिल्ली में नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर अब भी सस्पेंस बरकरार है. बीजेपी ने स्पष्ट किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद ही सीएम के नाम की घोषणा होगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, नया मुख्यमंत्री विधायकों में से ही होगा और दिल्ली सरकार में कोई उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा.

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकेत दिया है कि पार्टी नवनिर्वाचित विधायकों में से ही मुख्यमंत्री का चयन करेगी. कुछ प्रमुख नामों की चर्चा जोरों पर है, जिनमें विजेंद्र गुप्ता, रामवीर सिंह बिधूड़ी और मनजिंदर सिंह सिरसा जैसे नेता शामिल हैं. हालांकि, अंतिम फैसला पीएम मोदी की वापसी के बाद होगा.

दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 26 फरवरी को समाप्त हो रहा है, और इससे पहले नई सरकार को शपथ लेनी होगी. अब सभी की नजरें PM मोदी की वापसी पर हैं, जिसके बाद BJP अपने नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेगी.

नई सरकार की प्राथमिकताएं क्या होंगी?

BJP दिल्ली में सत्ता संभालते ही कुछ बड़े फैसले ले सकती है. सूत्रों के अनुसार, नई सरकार की पहली प्राथमिकताओं में यमुना नदी की सफाई शामिल होगी. पार्टी पहले ही इस दिशा में काम शुरू कर चुकी है और अब इसे तेजी से आगे बढ़ाना चाहती है.

इसके अलावा, ‘आयुष्मान भारत’ स्वास्थ्य योजना को भी दिल्ली में लागू किया जाएगा. यह योजना गरीब नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की सुविधा देती है, जिसे आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने अब तक लागू नहीं किया था.

पहली कैबिनेट बैठक में होंगे बड़े फैसले

जेपी नड्डा ने इशारा किया है कि नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में कुछ अहम नीतिगत निर्णय लिए जाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद नई सरकार काम शुरू कर देगी.

बीजेपी की बड़ी जीत

BJP ने इस चुनाव में 70 में से 48 सीटें जीतकर ऐतिहासिक विजय हासिल की. आम आदमी पार्टी (AAP) को केवल 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा, जो कि पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है. कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरी बार शून्य पर सिमट गई.