लखनऊ: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेयर्ड कुश्नेर अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों के साथ आगरा पहुंचे और ताजमहल का दीदार किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहां विजिटर बुक में लिखा, "ताजमहल हमें प्रेरणा देता है. इमारत समय से परे है. यह भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है. धन्यवाद भारत."
यहां ट्रंप के काफिले को खेरिया हवाईअड्डे से 13 किलोमीटर की स्ट्रेच की दूरी तय करने में 25 मिनट का समय लगा. हालांकि उसके बाद बैट्री से संचालित कार्ट से उन्हें ताजमहल के परिसर ले जाया गया. अमेरिका का प्रथम परिवार इस ऐतिहासिक इमारत में एक घंटे से अधिक समय तक रहा.
उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप से पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 2000 में और डी. आइजनहावर ने 1959 में ताजमहल की खूबसूरती को निहारा था. डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करने नहीं जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
US President Donald Trump's message in the visitor's book at the Taj Mahal- "Taj Mahal inspires awe, a timeless testament to the rich and diverse beauty of Indian culture! Thank you, India". pic.twitter.com/QtD87OeiYk
— ANI (@ANI) February 24, 2020
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान ट्रंप का नाम 22 बार लिया. वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने भाषण में 12 बार प्रधानमंत्री मोदी का नाम और 50 बार भारत (इंडिया) का जिक्र किया. लोगों से खचाखच भरे स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के परिचय के दौरान दिए अपने संबोधन में 29 बार अमेरिका, 41 बार भारत और 14 बार दोस्त शब्द का इस्तेमाल किया. मोदी ने इस दौरान परिवार और डिजिटल शब्द चार बार बोले.
अमेरिका से भारत के रिश्तों पर जोर देते हुए मोदी ने 'भारत-अमेरिका रिश्ते' और 'नमस्ते ट्रंप' शब्दों का उपयोग सात-सात बार किया. वहीं प्रधानमंत्री ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का नाम दो बार लिया. अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपने भाषण में 23 बार अमेरिका, 4 बार पाकिस्तान, 7 बार आतंकवाद, 5 बार डेमोक्रेसी (लोकतंत्र) और 5 बार फ्रेंडशिप (दोस्ती) का जिक्र किया.