नई दिल्ली: केंद्र ने शनिवार को उन अमेरिकी रिपोटरें का खंडन किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) के साथ आगरा में भारत के प्रतिष्ठित स्मारक ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रेम और रोमांस के प्रतीक ताजमहल की यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला को ऐतिहासिक स्मारक को अच्छी तरह से देखने का अवसर प्रदान करेगी.
सूत्रों ने कहा, "इसलिए, भारत की तरफ से वरिष्ठ गणमान्य लोगों की कोई आधिकारिक उपस्थिति की परिकल्पना नहीं की गई है." प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला का स्वागत करेंगे, जहां 24 फरवरी को एक सार्वजनिक स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में स्पेशल फोर्स के साथ तैनात होंगे लंगूर
प्रधानमंत्री नई दिल्ली में दंपति की मेजबानी भी करेंगे, जहां 25 फरवरी को आधिकारिक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. अमेरिका ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया की दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान उनके साथ 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा.
एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर, कॉमर्स सेक्रेटरी विल्बर रॉस, एनर्जी सेक्रेटरी डैन ब्रोइलेट, कार्यवाहक चीफ ऑफ स्टाफ मिक मुलवेनी, और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ'ब्रायन राष्ट्रपति के साथ होंगे. इसके अलावा, राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप और उनके पति जारेड कुशनर, व्हाइट हाउस के दोनों वरिष्ठ सलाहकार हैं, भी यात्रा में उनके साथ होंगे.