VIDEO: CISF और एएसआई की लापरवाही आई सामने! ताजमहल के गुम्बद पर डांस करते हुए महिला पर्यटकों ने बनाई रील, सुरक्षा पर उठे सवाल
Credit-(X,@bstvlive)

आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा के ताजमहल में रोजाना सैकड़ो पर्यटक पहुंचते है. देश से और विदेश से भी पर्यटक यहां आते है. यहांपर सुरक्षा करनेवाले सीआईएसएफ के सिपाही भी तैनात रहते है. लेकिन आएं दिन यहां की सुरक्षा में सेंध लगने की घटनाएं सामने आ रही है. पिछले दिनों गुम्बंद के पास चढ़कर एक शख्स मोबाइल पर बात करता हुआ नजर आया था और अब गुम्बद के पास एक महिला का डांस करने का वीडियो सामने आया है.

बताया जा रहा है कि इस जगह पर जाने की पर्यटकों को मनाई है. बावजूद इसके महिला डांस कर रही है और दूसरी महिला वीडियो बना रही  है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: ताजमहल के रॉयल गेट पर विदेशी पर्यटकों ने बनाई डांस रील, प्रशासन ने कहा,’ गाइड की भूमिका होने पर होगी कार्रवाई’

महिला ने ताजमहल में किया डांस

सीआईएसएफ और एएसआई की लापरवाही

बता दें की आएं दिन ताजमहल की सुरक्षा में सेंध लग रही है, जबकि गेट पर और पुरे परिसर में सीआईएसएफ के सिपाही तैनात होते है. महिलाएं यहां तक पहुंची और वीडियो बनाना शुरू भी कर दिया. लेकिन सीआईएसएफ और एएसआई को खबर तक नहीं लगी.

पहले भी सामने आ चुके है ऐसे मामलें

बता दें पहले भी ताजमहल में ऐसी घटनाएं सामने आई है. कुछ दिन पहले एक शख्स गुम्बद के पास चढ़कर फोन पर बात करते हुए दिखाई दिया था. इसके बाद एक शख्स सिगरेट पीते हुए भी दिखाई दिया था. इससे पहले विदेशी पर्यटकों की ओर से भी डांस का वीडियो सामने आया था. इस वीडियो के  सामने आने के बाद एक बार ताजमहल की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे है.