नई दिल्ली. कई बार ऐसा होता है कि आप अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड घर से निकलते वक्त ले जाना भूल जाते हैं? जिससे आपको अपने काम के लिए आगे दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इसी कड़ी में एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जल्द ही ग्राहक यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) में पैसे निकाल सकेंगे. अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा देते हुए अपने चुनिंदा एटीएम में पहले ही इस सेवा को शुरू किया हुआ है.
बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया पूरे देश में अपने सभी एटीएम में इस सुविधा का विस्तार करने की तैयारी में है. द इकोनॉमिक टाइम्स की मानें तो नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), जो UPI परिचालनों का प्रबंधन करता है. उसने अन्य बैंकों के साथ भी इस सुविधा को शुरू करने के लिए "इंटरऑपरेबिलिटी गाइडलाइन्स" की समीक्षा करने के लिए एक समिति बनाई हुई है. यह भी पढ़े-PNB के 61 ग्राहक हुए धोखाधड़ी के शिकार, खाते से गायब हुए 15 लाख रुपये, फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये तरीका
जानिए UPI ATM लेनदेन कैसे करेगा काम?
बताना चाहते है कि ग्राहकों को डेबिट या क्रेडिट कार्ड के बगैर पैसे निकालने के लिए एक गतिशील QR (क्विक रिस्पांस) कोड एटीएम में फ्लैश किया जाएगा. इस दौरान ग्राहक को किसी भी UPI एप्लिकेशन जैसे कि GooglePay,PhonePe, BHIM और पेटीएम का उपयोग करके QR कोड स्कैन करना होगा। जिसके बाद वह पैसे निकाल सकेंगे.
भारत में यूपीआई पेमेंट करने के लिए सबसे लोकप्रिय तरीका बन गया है. जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2019 में यूपीआई ने 100 करोड़ लेनदेन का आंकड़ा पार किया है. इसके साथ ही एनपीसीआई द्वारा यूपीआई एटीएम निकासी को मंजूरी दिए जाने के बाद एटीएम मशीनों को इस तरह के लेन-देन के लिए दोबारा शुरू किया जाएगा,