PNB के 61 ग्राहक हुए धोखाधड़ी के शिकार, खाते से गायब हुए 15 लाख रुपये, फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये तरीका
पीएनबी बैंक (Photo Credits: File Photo)

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के दिल्ली (Delhi) स्थित वसंत विहार (Vasant Vihar) ब्रांच से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, पीएनबी के वसंत विहार ब्रांच के 61 खाताधारक धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इनके बैंक अकाउंट (Bank Account) से कुल मिलाकर करीब 15 लाख (15 Lakh) रुपये निकाल लिए गए हैं. पीएनबी के अधिकारी ने खाताधारकों की शिकायत पर पुलिस (Police) में मामला दर्ज कराया है. वसंत विहार इलाके में स्थित बैंक में घटी इस घटना ने जहां सबको हैरानी में डाल दिया, वहीं इस वारदात की जानकारी पर खुद पुलिस भी अचरज में है. पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएनबी के खाताधारकों ने बैंक को बताया कि बिना जानकारी उनके एटीएम से ट्रांजैक्शन हुआ है. खाताधारकों का कहना है कि डेबिट कार्ड उनके पास होने के बावजूद विभिन्न एटीएम से पैसे निकाले गए है. बाद में जब बैंक ने खाताधारकों की लिस्ट तैयार की तो पाया कि 61 लोगों ने अपने खाते पैसे गंवाए हैं.

बता दें कि आजकल ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, फोन बैंकिंग और ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) से धोखाधड़ी के मामले बढ़ गए हैं. ऐसे में बैंक फ्रॉड से बचने के लिए आप इन तरीकों  को अपना सकते हैं, जिससे आपका पैसा सुरक्षित रह सकता है.

1. आप अपने डिवाइस में ऑटो लॉक एनेबल करें.

2. अपने मेमोरी कार्ड के लिए पासवर्ड सेट करें.

3. अपने सिम के लिए पिन का इस्तेमाल करें. मोबाइल चोरी पर लोग आपका सिम यूज नहीं कर पाएंगे. यह भी पढ़ें- ऑनलाइन ठगी और ATM फ्रॉड के मामले बढ़े, इन एहतियाती कदमों को अपनाकर बच सकते हैं आप

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. पीएनबी का कहना है कि आपकी जानकारी के बिना स्पाईवेयर आपका प्राइवेट डाटा चोरी कर रहा है. इस चोरी की जानकारी का उपयोग पहचान की चोरी या वित्तीय धोखाधड़ी के लिए किया जा रहा है.