खूंटे से बंधे बछड़े के शरीर से लिपट गया जहरीला सांप, जकड़ ली जानवर की गर्दन और फिर... (Watch Viral Video)
बछड़े के शरीर से लिपटा सांप (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी हो जाती है. खासकर, जहरीले सांपों के हमले से जुड़े वीडियो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बेशक, जहरीले सांपों के जहर की एक बूंद किसी की भी जान लेने के लिए काफी है, इसलिए इंसान तो इंसान जानवर भी इनसे दूर रहना पसंद करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खूंटे से बंधे बछड़े के शरीर से खतरनाक सांप (Snake) लिपट जाता है और उसकी गर्दन को दबोच लेता है. इसके बाद आगे जो होता है, उसे देखकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @vivek_choudhary_snake_saver नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे करोड़ों लोग देख चुके हैं. इस पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है- जिनका रखवाला महाकाल हो उनका काल कुछ नही कर सकता है. दूसरे यूजर ने लिखा है- काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है-चिल्ला रहे सब बचाने की कोशिश कोई भी नहीं कर रहा है. यह भी पढ़ें: जब दो किंग कोबरा सांपों का हुआ आमना-सामना, फन फैलाकर एक-दूसरे पर किया खतरनाक वार, फिर जो हुआ... (Watch Viral Video)

बछड़े के शरीर से लिपट गया जहरीला सांप

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बकरी का एक बछड़ा खूंटे से बंधा हुआ है और उसके शरीर से एक जहरीला सांप बुरी तरह से लिपटा हुआ है. सांप बछड़े की गर्दन को कसकर जकड़ लेता है, जिससे परेशान होकर बछड़ा छटपटाने लगता है और इधर-उधर उछलने लगता है. उसकी कोशिशों की बदौलत सांप धीरे-धीरे उसके शरीर से अलग होने लगता है और बछड़े से दूर हो जाता है.