King Cobra Fight Viral Video: बेशक दुनिया में पाए जाने वाले तमाम सांपों (Snakes) में किंग कोबरा (King Cobra) को बेहद खतरनाक सांप (Snake) माना जाता है. यही वजह है कि इस खतरनाक सांप का नाम सुनते ही डर के मारे लोगों की हालत खराब हो जाती है, इसलिए लोग इससे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी किंग कोबरा से जुड़े कई रोंगटे खड़े करने वाले वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में दो किंग कोबरा सांपों की लड़ाई का एक रोमांचक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दोनों नागराज फन फैलाकर एक दूसरे पर जानलेवा हमला करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जिस तरह से दो किंग कोबरा एक- दूसरे से आपस भिड़ रहे हैं, उसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. इनकी लड़ाई का पूरा वीडियो आपको चौंका देगा.
इस वीडियो को @sarpmitra_neerajprajapat नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- पति-पत्नी की लड़ाई, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- सबसे खतरनाक किस. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- ये लड़ाई नहीं ये प्यार है. यह भी पढ़ें: जहरीले किंग कोबरा को हाथ में लेकर वीडियो बना रहा था शख्स, गुस्साए नागराज ने कर दिया माथे पर अटैक (Watch Viral Video)
दो किंग कोबरा के बीच जबरदस्त घमासान
View this post on Instagram
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो किंग कोबरा सांपों का एक-दूसरे से आमना- सामना हो जाता है. दोनों नागराज में से एक सांप दूसरे सांप पर हमला कर देता है, जिसके बाद दोनों किंग कोबरा सांपों के बीच जंग छिड़ जाती है. अचानक दोनों में एक दूसरे पर अपने फन से वार करता है और दोनों भिड़ जाते हैं. फन से वार करते ही पहला वाला कोबरा दूसरे कोबरा को पटक देता है और उसको अपने शरीर से लपेट लेता है. कुछ देर तक लड़ने के बाद दोनों अलग हो जाते है और तेजी से अलग अलग दिशा में चले जाते हैं.













QuickLY