SBI Clerk Admit Card 2025: एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Representational Image | PTI

SBI Clerk Admit Card 2025: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है. SBI जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड आज आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स प्रारंभिक परीक्षा 22 फरवरी, 27, 28 और 1 मार्च 2025 को निर्धारित है, जबकि मुख्य परीक्षा मार्च या अप्रैल 2025 में होने की उम्मीद है. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 13,735 पदों को भरना है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक 10 फरवरी, 2025 तक बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों को निर्धारित तिथियों पर परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार रहना चाहिए.

ऐसे करें SBI क्लर्क एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • होमपेज पर "JA Admit Card 2024" लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
  • लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
  • सभी डिटेल्स ध्यान से चेक करें और फिर इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें.

परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी और वैध आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि) साथ लेकर जाएं.

SBI क्लर्क चयन प्रक्रिया

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

मुख्य परीक्षा (Mains)

भाषा प्रवीणता परीक्षा (Language Proficiency Test)

इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को SBI ब्रांच में जूनियर एसोसिएट पद पर नियुक्ति दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें.