
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू में मंगलवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. दो आत्मघाती हमलावरों ने सेना के एक सैन्य ठिकाने पर विस्फोट कर दिया, जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए.
हमले के बाद इलाके में गोलीबारी और धमाकों की आवाजें सुनी गईं. धुएं के बड़े गुबार आसमान में उठते देखे गए, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस अधिकारी जाहिद खान के अनुसार, धमाके के बाद आतंकियों ने चौकी की दीवार तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें रोक दिया.
TTP से जुड़े संगठन जैश अल-फुरसान ने ली हमले की जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान (TTP) से जुड़े संगठन जैश अल-फुरसान ने ली है. यह संगठन हाल के महीनों में पाकिस्तान में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे चुका है.
सेना का बयान
सेना ने कहा, "दीवार तोड़ने के बाद 5-6 और आतंकियों ने घुसने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मार गिराया गया. फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है." हालांकि, पाकिस्तान सेना ने अभी तक आधिकारिक रूप से हताहतों की संख्या की पुष्टि नहीं की है.
रमजान के दौरान हमला, रोजा इफ्तार के समय धमाके
हमला पवित्र रमजान महीने के दौरान हुआ, जब लोग रोजा खोलने में व्यस्त थे. इसी का फायदा उठाकर आतंकियों ने यह आत्मघाती हमला किया. इससे पहले, नवंबर 2024 में एक आत्मघाती कार बम हमले में 12 सैनिक मारे गए थे और कई घायल हुए थे. जुलाई 2024 में भी इसी इलाके में एक आत्मघाती हमले में बड़ी संख्या में सैनिक हताहत हुए थे.
खैबर पख्तूनख्वा में बढ़ते आतंकी हमले
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत आतंकवादियों के निशाने पर बना हुआ है. हाल के महीनों में TTP और अन्य आतंकवादी संगठनों ने यहां लगातार हमले किए हैं. पाकिस्तान सरकार और सेना इन संगठनों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है, लेकिन आतंकियों की बढ़ती गतिविधियां सरकार के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर रही हैं.