Donald Trump Addresses Joint Session of Congress: 'अमेरिका इज बैक': ट्रंप ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, अपनी सरकार का किया बखान (Watch Video)
Photo- ANI

Donald Trump Addresses Joint Session of Congress: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस लौटने के बाद पहली बार कांग्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की नीतियों का बखान किया. हालांकि, उनके भाषण के दौरान कांग्रेस में जबरदस्त हंगामा भी देखने को मिला. विपक्ष ने उनके कई फैसलों पर नाराजगी जताई, जबकि रिपब्लिकन सांसदों ने उनके समर्थन में तालियां बजाईं. अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी नीतियों से अमेरिका को एक नई दिशा मिली है और देश की अर्थव्यवस्था तेज़ी से आगे बढ़ रही है.

उन्होंने इसे दशकों में सबसे बड़ी जनादेश वाली जीत करार दिया और कहा कि अमेरिकी सपना अब पहले से ज्यादा मजबूत है.

ये भी पढें: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेंलेस्की ने ट्रंप के साथ नोकझोंक को ‘अफसोसजनक’ बताया

अमेरिका इज बैक: डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप का दावा , 'अमेरिकी सपना अजेय'

अवैध प्रवास में गिरावट का दावा

ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर को लेकर कहा कि उन्होंने इसे "राष्ट्रीय आपातकाल" घोषित कर दिया है. उनके कड़े कदमों के कारण अवैध प्रवासियों की संख्या में ऐतिहासिक गिरावट आई है. उन्होंने कहा, "मैंने अमेरिकी सेना और बॉर्डर पेट्रोल को तैनात किया, जिससे सीमा पार करने की घटनाएं कम हो गईं."

विदेश नीति से यूरोप में हलचल

ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए अपने प्रयासों का जिक्र किया, जिससे यूरोपीय नेताओं में चिंता बढ़ गई है. इसके अलावा, उन्होंने अमेरिका और यूक्रेन के बीच एक खनिज समझौते की घोषणा भी की, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में नए समीकरण बन सकते हैं.

चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन, कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामान पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इसके चलते अमेरिकी बाज़ार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. ट्रंप ने कहा, "अगर वे हमें टैरिफ लगाकर रोकते हैं, तो हम भी उन्हें अपने बाज़ार में नहीं घुसने देंगे."

कई सांसदों ने किया बहिष्कार

ट्रंप के संबोधन के दौरान कांग्रेस में हंगामा हुआ. कई डेमोक्रेटिक सांसदों ने भाषण का बहिष्कार कर दिया. कुछ ने बर्खास्त किए गए सरकारी कर्मचारियों को कांग्रेस में बुलाकर विरोध जताया.