Hariyali Teej 2025 Messages in Hindi: सुहागन महिलाएं (Married Women) अखंड सौभाग्य और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से साल भर में कई व्रत करती हैं. इनमें से हरियाली तीज (Hariyali Teej) के त्योहार को सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल 27 जुलाई 2025 को हरियाली तीज मनाई जा रही है, जिसे श्रावणी तीज (Shravani Teej), छोटी तीज (Chhoti Teej), मधुश्रवा तीज (Madhushrava Teej) जैसे नामों से भी जाना जाता है. हरियाली तीज को उत्तर भारतीय राज्यों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इसे पंजाब में तीयां और राजस्थान में सिंगारा तीज के नाम से भी जाना जाता है. महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) का पूजन करती हैं. इसके साथ ही मनचाहे वर की कामना से कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को विधि-विधान से करती हैं.
ऐसी मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था, इसलिए इसका विशेष महत्व बताया जाता है. इस दिन सज-संवरकर शिव-पार्वती की पूजा करने के अलावा महिलाएं शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करती हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटोज को भेजकर हैप्पी हरियाली तीज कहकर पर्व की बधाई दे सकती हैं.





यह पर्व विवाहित हिंदू महिलाओं के लिए करवा चौथ के समान ही महत्व रखता है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन माता पार्वती की कठिन तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था, इसलिए यह पर्व माता पार्वती और भगवान शिव के मिलन को समर्पित है. इस दिन हरे रंग का विशेष महत्व है, इसलिए इस दिन महिलाएं हरे रंग के कपड़ों के साथ ही हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं.
महिलाओं को अपने ससुराल वालों से पारंपरिक कपड़े, चूड़ियां, मेहंदी, सिंदूर और मिठाई जैसे उपहार मिलते हैं. महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं और सोलह श्रृंगार करके शिव-पार्वती की पूजा करके उनसे अखंड सौभाग्य और खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मांगती हैं, जबकि कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर को प्राप्त करने की कामना करती हैं.













QuickLY