अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट (Denver Airport) पर शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया. अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) की एक फ्लाइट जैसे ही उड़ान भरने वाली थी, उसके लैंडिंग गियर (पहियों) में आग (Landing Gear Fire) लग गई और पूरे रनवे पर धुआं भर गया. इसके बाद अफरातफरी मच गई और विमान से सभी 173 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या AA-3023 (American Airlines AA-3023) के साथ हुई. यह बोइंग 737 मैक्स 8 विमान था जो डेनवर से मियामी के लिए उड़ान भरने की तैयारी में था. स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 2:45 बजे, जब विमान रनवे पर दौड़ रहा था, तभी उसके लैंडिंग गियर में कोई तकनीकी खराबी आ गई. बाद में एयरलाइन ने बताया कि टायर में मेंटेनेंस से जुड़ी कोई समस्या थी.
WATCH: Landing gear of American Airlines plane catches fire at Denver airport, passengers evacuated pic.twitter.com/507eeWhfmg
— BNO News (@BNONews) July 26, 2025
घटना के बाद जो वीडियो सामने आए हैं, वे काफी डरावने हैं. वीडियो में दिख रहा है कि विमान के पहियों में आग लगी हुई है और यात्री घबराहट में इमरजेंसी स्लाइड से फिसलकर नीचे उतर रहे हैं. चारों तरफ धुआं ही धुआं था और लोग एक-एक करके विमान से बाहर निकल रहे थे.
अधिकारियों ने क्या कहा?
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि विमान ने खुद ही अपने लैंडिंग गियर में समस्या की सूचना दी थी, जिसके बाद यात्रियों को रनवे पर ही विमान से निकालकर बसों के जरिए टर्मिनल तक पहुंचाया गया. FAA ने कहा है कि वह इस आग की घटना की आगे जांच करेगा.
डेनवर एयरपोर्ट और फायर डिपार्टमेंट की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं. शाम करीब 5:10 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था.
एक यात्री की हरकत पर उठे सवाल
इस पूरी घटना के बीच एक यात्री की हरकत पर लोग सवाल उठा रहे हैं. वायरल वीडियो में एक शख्स इमरजेंसी स्लाइड से नीचे उतरता दिख रहा है. उसने एक हाथ से अपने बच्चे को लगभग गर्दन से पकड़ा हुआ था और दूसरे हाथ में अपना बैग (सामान) था. ऐसी जानलेवा स्थिति में बच्चे से ज्यादा सामान को प्राथमिकता देने पर उसकी काफी आलोचना हो रही है. वीडियो में यह भी दिखा कि स्लाइड से उतरने के बाद वह अपना संतुलन नहीं बना पाया और अपने बच्चे के ऊपर ही गिर गया.
अमेरिकन एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा है कि सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं और विमान को जांच के लिए सर्विस से हटा दिया गया है.













QuickLY