
डेनवर: गुरुवार शाम डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Denver International Airport) पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1006 के इंजन में आग लग गई. विमान में सवार यात्रियों को विमान के पंख (विंग) से उतरकर बाहर निकलना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
डलास जा रहे विमान को डेनवर में कराना पड़ा लैंड
यह विमान कोलोराडो स्प्रिंग्स से डलास-फोर्ट वर्थ जा रहा था, लेकिन इंजन में खराबी के चलते इसे डेनवर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware के अनुसार, विमान ने शाम 5 बजे (स्थानीय समय) पर डेनवर में लैंड किया.
BREAKING: American Airlines plane catches fire at Denver airport pic.twitter.com/DwQvCCRrNz
— BNO News (@BNONews) March 14, 2025
विंग पर चढ़कर यात्रियों ने बचाई जान
विमान के उतरते ही उसमें धुआं भर गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री विमान के पंख (विंग) से उतर रहे हैं और चारों ओर धुआं फैला हुआ है. इस विमान में 172 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिन्हें तुरंत बाहर निकाला गया.
BREAKING: American Airlines plane catches fire at Denver Airport, video shows passengers evacuating pic.twitter.com/BjYHQPUklZ
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) March 14, 2025
एयरलाइंस का बयान, कोई हताहत नहीं
अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर कहा, "हमारी प्राथमिकता सभी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा थी. हम अपने कर्मचारियों, डेनवर एयरपोर्ट की टीम और पहले प्रतिक्रिया देने वाले बचावकर्मियों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने तुरंत स्थिति संभाली."
डेनवर एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि गेट C38 पर विमान के रुकते ही उसमें आग लग गई, लेकिन दमकल कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
BREAKING: American Airlines Flight 1006, a Boeing 737-800 traveling from Colorado Springs to Dallas, was diverted to Denver, where it was spotted on fire - reports
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) March 14, 2025
चश्मदीद ने बताई डरावनी स्थिति
डेनवर एयरपोर्ट पर मौजूद मोंटाना की रहने वाली लियोनार्ड, जो अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट का इंतजार कर रही थीं, उन्होंने बताया कि "मैंने खिड़की से बाहर देखा तो विमान से धुआं निकल रहा था और यात्री भाग रहे थे. यह बेहद डरावना था. मैं सोच भी नहीं सकती कि वे अंदर कितने डरे होंगे."
यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जहां लोग विमान में आग लगने और यात्रियों के सुरक्षित बचाव पर चर्चा कर रहे हैं.