School Assembly News Headlines for 6 March 2025: अगर आप 6 मार्च 2025 को अपने स्कूल असेंबली में न्यूज रीडिंग की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां आपको राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेल और मनोरंजन जगत की ताजा अपडेट मिलेंगे. हर दिन के महत्वपूर्ण घटनाक्रम से अपडेट रहना जरूरी है, खासकर छात्रों के लिए जो स्कूल असेंबली में समाचार साझा करते हैं. 6 मार्च 2025 के लिए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, व्यापार और खेल जगत की मुख्य खबरें यहां दी गई हैं.
6 मार्च, 2025 को होने वाली असेंबली की शुरुआत दिन भर की इन प्रमुख सुर्खियों (Today's Hindi News Headline for School Assembly) से करें. ये समाचार आपको देश-दुनिया की ताजा घटनाओं से अवगत कराएंगे.
राष्ट्रीय समाचार (News for School Assembly)
- 3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 9 अगस्त तक श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन.
- केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोप-वे प्रोजेक्ट्स को केंद्र सरकार की मंजूरी.
- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ, हेमकुंड रोपवे की स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया.
- झारखंड: नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला, आईईडी विस्फोट में तीन जवान घायल
- महाराष्ट्र विधानसभा से सपा नेता अबू आजमी निलंबित. औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आज़मी को बजट सत्र के अंत तक के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया.
- उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में गुटखा और पान मसाले के उपयोग पर प्रतिबंध लगा.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले वह दिन दूर नहीं जब भारत 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था होगा.
अंतरराष्ट्रीय समाचार (School Assembly News Headlines Today in Hindi)
- ट्रंप ने भारत पर लगाए व्यापारिक शुल्क बढ़ाने के आरोप: अमेरिकी कांग्रेस में दिए भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को उन देशों में गिना, जो अमेरिकी वस्तुओं पर ऊंचा शुल्क लगाते हैं.
- चीन, कनाडा और मैक्सिको ने अमेरिका के नए टैरिफ का जवाब दिया. इन देशों ने भी अमेरिका पर नए व्यापार शुल्क लगा दिए.
- वॉल स्ट्रीट में गिरावट – अमेरिकी व्यापार शुल्क लागू होने के बाद शेयर बाजार को बड़ा झटका लगा.
- ट्रूडो ने ट्रंप की नीतियों को बताया "बहुत बेवकूफाना". कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका पर रूस का पक्ष लेने का आरोप लगाया.
- पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 12 की मौत. उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के सैन्य क्षेत्र में हमले में 6 आतंकियों समेत 12 लोग मारे गए.
- फिलीपींस का लड़ाकू विमान लापता. दो पायलटों के साथ एक फाइटर जेट एंटी-इंसर्जेंसी मिशन के दौरान गायब हुआ.
- कोलंबिया यूनिवर्सिटी की फंडिंग पर अमेरिका में विचार, एंटी-सेमिटिज्म विवाद के चलते अमेरिका विश्वविद्यालय की वित्तीय सहायता में कटौती कर सकता है.
व्यापार समाचार (Hindi News Headline for School Assembly)
- बजट के तेजी से क्रियान्वयन की जरूरत – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट घोषणाओं को जल्द लागू करने पर जोर दिया.
- बाइटडांस की वैल्यूएशन बढ़ी – टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस का बाजार मूल्य शेयर बायबैक के बाद बढ़ा.
- आईएमएफ की चेतावनी – अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा कि गैर-बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र (NBFC) में संकट से पूरी वित्तीय प्रणाली प्रभावित हो सकती है.
- RBL बैंक पर GST विभाग की छापेमारी. महाराष्ट्र में RBL बैंक के तीन कार्यालयों पर तलाशी अभियान.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 2.81 अरब डॉलर की मांग – पेट्रोलियम मंत्रालय ने रिलायंस, BP और NIKO पर अनुबंध संबंधी दायित्वों को लेकर जुर्माना लगाया.
खेल समाचार (Today's Hindi News Headline for School Assembly)
- विराट कोहली ICC वनडे बैटर्स रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंचे, शुभमन गिल टॉप पर बरकरार.
- चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया; भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
- भारतीय महिला हॉकी गोलकीपरों का विशेष प्रशिक्षण – डच विशेषज्ञ ज़िजप के मार्गदर्शन में एफआईएच प्रो लीग की तैयारी के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर.
- खेलो इंडिया विंटर गेम्स 9 से 12 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे.
ये सुर्खियां छात्रों को देश और दुनिया में हो रही महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत कराएंगी. इन्हें स्कूल असेंबली में पढ़ने से न केवल जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि उनके सामान्य ज्ञान में भी इजाफा होगा.













QuickLY