Sikandar Song Zohra Jabeen: सुपरस्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. बेहतरीन बीट्स, ग्रैंड विजुअल्स और दमदार कोरियोग्राफी के साथ यह गाना ईद के जश्न को दोगुना करने आ गया है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म के इस गाने ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह जगा दिया है. Sikandar: 'सिकंदर' में सलमान खान का स्टाइलिश अंदाज, मास्क के साथ पेश करेंगे नई पहचान (View Pics)
सलमान-रश्मिका की केमिस्ट्री ने बढ़ाया गाने का चार्म
गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है. सलमान के परफेक्ट डांस मूव्स और रश्मिका की दिलकश अदाओं ने गाने को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है. फराह खान की कोरियोग्राफी और प्रीतम के धांसू म्यूजिक के साथ, ‘जोहरा जबीं’ पूरी तरह से एक ग्रैंड म्यूजिकल ट्रीट है.
देखें 'जोहरा जबीं':
भव्य सेटअप और दमदार बीट्स ने बनाया परफेक्ट पार्टी सॉन्ग
गाने को भव्य सेटअप में शूट किया गया है, जिसमें ढेरों डांसर्स की एनर्जी और कलरफुल विजुअल्स इसे एक परफेक्ट पार्टी नंबर बनाते हैं. नक्श अज़ीज और देव नेगी की जोशीली आवाज़ ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं, वहीं समीर और दानिश साबरी के बोल इसे और यादगार बना देते हैं.
ईद पर ‘सिकंदर’ का धमाका तय
जैसे-जैसे ‘सिकंदर’ की रिलीज़ नज़दीक आ रही है, ‘जोहरा जबीं’ फिल्म की ग्रैंड दुनिया की एक झलक दे रहा है. फिल्म में एक्शन, इमोशन्स और ड्रामा का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा.सिकंदर 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.













QuickLY