
Kal Ka Mausam, 6 March 2025: दिल्ली- एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. सुबह और रात में ठंडी हवाएं महसूस की जा रही हैं, जबकि दोपहर में तेज धूप चुभने लगी है. दरअसल मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण है. उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है. पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है.
बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) ने 6 मार्च को दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंडी हवाओं का असर दिखेगा. आइए जानते हैं 6 मार्च 2025 का पूरा मौसम अपडेट.
दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में मार्च में क्यों लौटी ठंड और तेज हवाएं? जानें कब तक रहेगा असर.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार से तेज हवाओं का सिलसिला जारी है. बुधवार सुबह और शाम के वक्त भी ये हवाएं जारी रहीं. इससे तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 5 मार्च को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, 6 और 7 मार्च को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है. 8 मार्च के बाद तापमान में और बढ़ोतरी होने के आसार हैं.
राजस्थान में तापमान गिरा
तेज उत्तरी हवाओं की वजह से राजस्थान में रात के तापमान में गिरावट आई है. फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर में 13.4 डिग्री, अजमेर में 11.9 डिग्री और कोटा में 14 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. हालांकि, 7-8 मार्च के बाद तापमान फिर से बढ़ने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में हवाओं से ठंड का एहसास
यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज पछुआ हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड फिर लौट आई है. हालांकि, धूप खिलने से दोपहर में गर्मी महसूस हो रही है. हवाओं की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, होली तक तापमान में तेज वृद्धि हो सकती है और गर्मी का असर बढ़ेगा.
हिमाचल और कश्मीर में लगातार बर्फबारी
कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है. गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और मनाली जैसे इलाकों में बर्फ की मोटी चादर जम चुकी है. श्रीनगर समेत कश्मीर के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों में तेज बारिश दर्ज की गई.
तमिलनाडु में बढ़ेगी गर्मी, 40 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
तमिलनाडु में अगले कुछ दिनों में जबरदस्त गर्मी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है. चेन्नई और आसपास के इलाकों में भी दिन का तापमान तेजी से बढ़ने के आसार हैं.
उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है, जिससे दिल्ली-एनसीआर और यूपी में ठंडी हवाएं चल रही हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, जबकि राजस्थान में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, दक्षिण भारत में गर्मी तेजी से बढ़ रही है. अगले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में भी गर्मी का असर दिखने लगेगा.