Rajasthan Budget 2025: राजस्थान सरकार आज पेश करेगी दूसरा बजट, लोगों को वित्त मंत्री दीया कुमारी से बड़ी उम्मीदें
(Photo Credits ANI)

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान सरकार आज अपना बजट पेश करने जा रही है. यह लगातार दूसरी बार होगा जब उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी (Deputy CM and Finance Minister Diya Kumari) प्रदेश का बजट पेश करेंगी. सरकार की ओर से यह बजट सुबह 11 बजे विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में इस बजट में राज्य के विकास और लोगों की भलाई के लिए महत्वपूर्ण घोषणाओं की संभावना है. हालांकि विपक्ष ने कहा है कि उन्हें सरकार से ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं.

 बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य पर हो सकती है बड़ी घोषणा

सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला आगामी बजट में विशेष रूप से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार सृजन से संबंधित योजनाओं पर जोर दिया जा सकता है. इसके अलावा, बजट में राज्य के बुनियादी ढांचे के सुधार के लिए नए प्रोजेक्ट्स की भी घोषणा हो सकती है, जिससे आम जनता को सीधे लाभ पहुंचेगा. यह भी पढ़े: UP Budget Session 2025: ‘कानून व्यवस्था से लेकर एक्सप्रेसवे तक’, राज्यपाल आनंदी बेन के अभिभाषण की बड़ी बातें

 राजस्थान का आज पेश होगा बजट

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह ने सरकार की तारीफ की

वहीं बजट पेश होने से पहले गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा, ‘पिछले बजट की पूरे राजस्थान में हो रही सराहना. पहले घोषणा होती थी धरातल पर नहीं उतरता था. आज जो बजट पेश होगा, वो राजस्थान की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट होगा. आज के बजट में बहुत कुछ देखने को मिलेगा.

विपक्ष ने कसा तंज

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘बजट को लेकर आमराय मुख्यमंत्री ने ली. जबकि बजट को फाइनल टच दिया वित्त मंत्री दिया कुमारी ने. ऐसे में हमें बजट से बहुत कम उम्मीदें हैं. पिछली बार भी सरकार का बजट था निराशाजनक.