पी चिदंबरम ने 'पीएम किसान योजना' को लेकर मोदी सरकार को घेरा, कहा- वोट के लिए दे रहें हैं रिश्वत
पी चिदंबरम (Photo Credit: PTI/File)

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार 24 फरवरी को 'प्रधानमंत्री किसान योजना' की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को पहली किश्त के दो हजार रुपये दिए जाएंगे. किसानों को इस योजना के पहले इंस्टॉलमेंट दिए जाने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने इसकी आलोचना करते हुए योजना को वोट के लिए रिश्वत बताया. पी चिदंबरम ने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है कि निर्वाचन आयोग इसे रोक पाने में असफल है. बता दें कि पीएम मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर कर इस योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के जरिए आज करोड़ों किसानों के खाते में 2,000 रुपए की पहली किस्त जाएगी.

चिदंबरम ने इस विषय पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा आज वोट के लिए नकदी दिवस है. मोदी सरकार वोट के लिए अधिकारिक रूप से प्रत्येक किसान परिवार को 2,000 रुपये का रिश्वत देगी. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि यह धन खेती करने वाले किसानों और जमीन के मालिकों को भी मिलेगा. उन्होंने लिखा है कि लोकतंत्र में 'वोट के लिए रिश्वत' से ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं है. सबसे शर्मनाक यह है कि निर्वाचन आयोग 'वोट के लिए रिश्वत' को रोकने में असफल है. यह भी पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा ने फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- देश के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस्तेमाल होता है मेरा नाम

बता दें कि मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया था. सरकार ने किसानों के लिए 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' की घोषणा की थी. इस योजना के तहत देश के 12 करोड़ किसानों को उनकी फसल के लिए सालाना 6 हजार रुपये दी जाएगी. यह धनराशि बैंकों से सीधे उनके खातों में पहुंचाई जाएगी. इस कार्यक्रम के लिए एक करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये पहुंचाने के लिए दिन-रात काम हो रहा है. केंद्र सरकार ने किसानों को इस योजना का फायदा लेने के लिए राज्य सरकारों से पीएम किसान पोर्टल पर किसानों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा था.