रॉबर्ट वाड्रा ने फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- देश के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस्तेमाल होता है मेरा नाम
रॉबर्ट वाड्रा (Photo Credit-PTI)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें कई बार ईडी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है. एक तरफ बीजेपी जहां वाड्रा पर लगातार बड़े घोटालों के आरोप लगा रही है वहीं कांग्रेस और रॉबर्ट वाड्रा इसे चुनावी माहौल में बीजेपी द्वारा की गई साजिश बता रहे हैं. इसी कड़ी में रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए अपनी सफाई दी है. वाड्रा का कहना है कि सरकार देश के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रही है.

वाड्रा ने कहा, 'एक दशक से अधिक समय में विभिन्न सरकारों ने मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रही है. मेरे नाम को उछालकर देश के असल मु्ददों से ध्यान भटकाया जाता है. देश के लोगों ने धीरे-धीरे इस तरीके को महसूस करना शुरू कर दिया है और वह जानते हैं कि किसी भी आरोप में कोई सच्चाई नहीं है. लोग मेरे पास आते हैं सम्मान दिखाते हैं और मुझे शुभकामनाएं देते हैं और एक बेहतर भविष्य की कामना करते हैं.'

वाड्रा ने कहा, 'मैंने जिन बच्चों की मदद की, उनसे सीखकर मैंने खुद को मजबूत बनाए रखा. दृष्टिहीन स्कूल से लेकर मदर टेरेसा अभियान, अनाथालयों में सेवा करने से लेकर विभिन्न आस्था और पूजास्थलों में जाने से लेकर, अस्पतालों और मंदिरों के बाहर मौजूद भूखों को खाना खिलाने तक. आपदा प्रबंधन और केरल, नेपाल और दूसरे स्थानों पर मदद भेजने तक. यह मेरे लिए संतुष्ट करने वाले और सीखने योग्य अनुभव थे.' यह भी पढें- यह भी पढ़ें- बीकानेर प्रॉपर्टी केस: मां से पूछताछ के बाद भावुक हुए राबर्ट वाड्रा फेसबुक पर लिखा ये इमोशनल पोस्ट

ईडी को लेकर वाड्रा ने कहा, 'ईडी के दिल्ली और राजस्थान में मेरा जाना, लगभग आठ बार मैं वहां गया, बहुत घंटे और चूंकि मैंने हमेशा कानून का पालन किया है और मैं निश्चित तौर पर कानून से ऊपर नहीं हूं. मैं ऐसा शख्स हूं जिसने हर घटती हुई घटना से कुछ सीखा है. जो साल और महीने मैंने देश के विभिन्न हिस्सों में प्रचार करते हुए बिताए हैं खासतौर से उत्तर प्रदेश में. वाड्रा ने लिखा इतने सालों के अनुभव और सीख को जाया नहीं किया जा सकता है और उन्हें बेहतर इस्तेमाल में लगाना चाहिए. एक बार यह सभी आरोप और दोष खत्म हो जाएंगे. मुझे लगता है कि मैं लोगों की सेवा में एक बड़ी भूमिका निभा सकूंगा.'

रॉबर्ट वाड्रा इन दिनों फेसबुक पर ज्यादा एक्टिव हो चुके हैं. ईडी पर अपनी सुनवाई हो या पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए संदेश वाड्रा फेसबुक के जरिए अपनी बात को देश के सामने रखते हैं. इससे पहले प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने के बाद भी उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया था. इसके अलावा ईडी द्वारा उनकी मां से पूछताछ के बाद भी वाड्रा ने फेसबुक पर पोस्ट कर मोदी सरकार की आलोचना की थी.