बीकानेर प्रॉपर्टी केस: मां से पूछताछ के बाद भावुक हुए राबर्ट वाड्रा फेसबुक पर लिखा ये इमोशनल पोस्ट
रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां (Photo Credit-Facebook)

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में राबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) और उनकी मां मौरीन वाड्रा से जयपुर के ईडी ऑफिस में पूछताछ हुई. ये पूछताछ बीकानेर लैंड डील मामले से जुडी है. वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने बीकानेर जिले के कोलायत में 79 लाख में 270 बीघा जमीन खरीदकर तीन साल बाद 5.15 करोड़ में बेच दी. मंगलवार को रॉबर्ट वाड्रा की मां से पहले चरण की पूछताछ हुई, ईडी ने इस दौरान उनका सेल्फ डिक्लेरेशन लिया. मामले में ईडी ने कई बार वाड्रा को समन जारी किए थे. इस संबंध में वाड्रा ने राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच में अपील दायर की थी, हालांकि मामले में उन्हें अदालत से कोई राहत नहीं मिली.

ईडी की पूछताछ से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. मां से हुई पूछताछ पर वाड्रा ने फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट डाला. वाड्रा ने अपने पोस्ट में लिखा मैं और मेरी 75 साल की मां जयपुर में ईडी की पूछताछ के लिए हाजिर हैं. यह समझ नहीं आ रहा है कि यह प्रतिशोध लेने वाली सरकार एक वरिष्ठ नागरिक को परेशान करने के लिए कितना नीचे जा सकती है. यह भी पढ़ें- राफेल विवाद: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- अनिल अंबानी के लिए किया 'बिचौलिए' का काम

वाड्रा ने लिखा पूरी दुनिया जानती है कि मेरी मां एक कार दुर्घटना में बेटी को खो चुकी हैं, डाइबीटीज से बीमार बेटे की भी मौत हो चुकी है और पति भी दिवंगत हो चुके हैं. तीन लोगों की मौत के बाद मैंने उन्हें अपने साथ अपने दफ्तर में समय बिताने के लिए कहा. इसका मकसद यह था कि मैं उनकी देखभाल करूं और एक साथ समय गुजार कर साथ में दुख बांट सकें. अब मां को बदनाम किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां से ईडी के 11 अधिकारियों ने पूछताछ की. अधिकारियों ने 55 सवालों की एक लिस्ट तैयार की थी. इन सवालों में वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए जमीनों की खरीद फरोख्त में पैसे के इस्तेमाल को लेकर पूछताछ हुई. बता दें कि राजस्थान हाई कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को ईडी के जयपुर ऑफिस में पेश होने का आदेश दिया था, जिसके लिए वह सोमवार को ही वहां पहुंच गए थे. लखनऊ में रोड शो करने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा भी देर शाम अपने पति रॉबर्ट वाड्रा से मिलने पहुंचीं थी.