लोकसभा चुनाव से पहले राफेल विवाद (Rafale Issue) गहराता जा रहा है. राफेल मामले को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर लंबे समय से हमलावर है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर इस राफेल सौदे (Rafale Deal) में घोटाले का आरोप लगा रहे हैं और अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने की भी बात कर रहे हैं. इस कड़ी में मंगलवार को भी राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर राफेल मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा. उन्होंने कहा कि राफेल सौदे से जुड़ा एक ईमेल सामने आया है. इस ईमेल में अनिल अंबानी का जिक्र है. राहुल ने कहा कि अब साफ हो गया है कि राफेल सौदे में घोटाला हुआ है.
इस दौरान ई-मेल की एक कॉपी भी राहुल गांधी ने दिखाई. राहुल गांधी ने कहा कि इस ई-मेल से साफ है कि जो बात रक्षामंत्री, विदेश सचिव किसी को भी नहीं मालूम थी, वह अनिल अंबानी को मालूम थी कि राफेल पर एमओयू साइन होने वाला है. राहुल ने कहा कि अनिल अंबानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिचौलिए के रूप में काम कर रहे थे. यह भी पढ़ें- राफेल विवाद: मोदी सरकार की डील से 15 दिन पहले फ्रांस रक्षा विभाग से मिले थे अनिल अंबानी- रिपोर्ट्स
#WATCH Congress President Rahul Gandhi: Inn teeno maamlon pe, jo main bola - corruption, procedural & now national security, inn teeno pe karyawahi hogi. Koi nahi bachega. #Rafale pic.twitter.com/ZLZ621LAfI
— ANI (@ANI) February 12, 2019
राहुल गांधी ने कहा कि अनिल अंबानी ने फ्रांस के रक्षा मंत्री को सौदे की जानकारी दी. राहुल गांधी ने कहा कि यानी उन्हें पहले ही पता था. जबकि एचएएल, डिफेंस मिनिस्टर और विदेश सचिव को भी यह नहीं पता था. पीएम को यह बताना चाहिए कि आखिर अनिल अंबानी को डील से 10 दिन पहले ही कैसे सब पता चल गया. राहुल गांधी ने कहा कि पहले राफेल में भ्रष्टाचार का मामला था, लेकिन अब ऑफिशियल सिक्रेट एक्ट के उल्लंघन का भी मामला सामने आया है.
Congress President Rahul Gandhi: CAG report is a worthless report. I would term it as a ‘Chowkidar Auditor General Report’. It is Narendra Modi’s report, written for the Chowkidar, on behalf of the Chowkidar, for the Chowkidar by the Chowkidar. #Rafale pic.twitter.com/F5GZRceZyG
— ANI (@ANI) February 12, 2019
राहुल गांधी ने कहा "मैंने पीएम से कहा कि आप हमारी या विपक्ष के नेताओं की जांच करिये, लेकिन राफेल की भी जांच करवाइये. जेपीसी गठित करिये, लेकिन क्यों नहीं कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि अब राफेल डील में करप्शन, प्रोसीजरल और सीक्रेट एक्ट के उल्लंघन का मामला आ गया है. तीनों मामलों में कोई नहीं बचेगा." राहुल गांधी ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि राफेल घोटाले में अब और कितना सबूत चाहिए, अभी और सबूत निकलेंगे. राहुल गांधी ने राफैल सौदे पर कैग की रिपोर्ट को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह कैग नहीं बल्कि चौकीदार ऑडिटर जनरल रिपोर्ट है. अब किसी के दिमाग में कोई शक नहीं है कि पीएम भ्रष्ट हैं. पीएम मोदी ही सब जानते थे और उन्होंने अनिल अंबानी की मदद की. उन्होंने कहा कि पीएम ने डिफेंस सीक्रेट को लेकर देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया.