लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर सभी सात चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. अब सभी की नजरें चुनाव नतीजों पर रहेंगी. मतगणना 23 मई को होगी लेकिन एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुमान आने शुरू हो गए हैं. ओडिशा (Odisha) की बात करें तो राज्य की सीमा झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लगती है. ओडिशा में कुल 21 लोकसभा सीटे हैं. चुनाव आयोग ने ओडिशा में चार चरणों में चुनाव कराए जाने का ऐलान किया था. ओडिशा में पहले चरण (11 अप्रैल), दूसरे चरण (18 अप्रैल), तीसरे चरण (23 अप्रैल) और चौथे चरण (29 अप्रैल) में मतदान हुए. दूसरे राज्यों समेत ओडिशा की लोकसभा सीटों के नतीजे 23 मई को जारी किए जाएंगे.
ओडिशा में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. ओडिशा की सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस से है. ओडिशा में इस बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ कराए गए. ओडिशा विधानसभा चुनाव में भी मुकालबा इन्हीं तीन पार्टियों के बीच है.
आजतक-एक्सिस माई इंडिया
बीजेडी: 2-6
बीजेपी: 15-19
कांग्रेस:0-1
एबीपी-नीलसन
बीजेडी: 12
बीजेपी: 9
कांग्रेस: 0
पोल ऑफ पोल्स (NDTV)-
बीजेडी: 10
बीजेपी: 10
कांग्रेस: 1
News 18-
बीजेडी: 12-14
बीजेपी: 6-8
कांग्रेस: 1-2
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद बीजेडी 21 में से 20 सीटें जीतने में कामयाब रही थी जबकि बीजेपी के खाते में केवल एक सीट आई थी.