नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Cabinet) ने स्वास्थ को ध्यान में रखकर एक बड़ा फैसला लिया है. बताना चाहते है मोदी कैबिनेट ने ई-सिगरेट (e-cigarettes) के उत्पादन और बिक्री करने पर बैन लगा दिया है.देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने इसकी बिक्री, इंपोर्ट-एक्सपोर्ट, विज्ञापन और मैन्युफैक्चरिंग दोनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही कानून तोड़ने वाले को कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस पुरे मसले की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि ई-सिगरेट (e-cigarettes) 150 से ज्यादा फ्लेवर्स में मार्केट में मिलती है, साथ ही विज्ञापनों में ऐसे दिखाया जाता है जैसे इसकी वजह से सिगरेट आसानी से छोड़ा जा सकत है. लेकिन रिसर्च से पता चलता है कि इसकी वजह से सिगरेट की आदत को और बढ़ावा दिया जाता है. यह भी पढ़े-अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए कई ऐलान: एक्सपोर्ट और हाउसिंग सेक्टर के लिए बड़े प्लान, टैक्सपेयर्स को भी मिली राहत
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि ई-सिगरेट पर सरकार ने लगाया बैन-
Union Minister Nirmala Sitharaman: Reports say that there are some who are probably getting into the habit of e-cigarettes as it seems cool. It is believed that there are more than 400 brands, none of which is manufactured yet in India. And they come in over 150 flavours. https://t.co/1eoC7s2gbo
— ANI (@ANI) September 18, 2019
ई-सिगरेट क्या होती है?
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि ई-सिगरेट (e-cigarettes) में तंबाकू के बदले तरल रसायनों को गर्म किया जाता है, जिसके धुएं को सिगरेट पीनेवाला अंदर खींचता है. ई-सिगरेट भी स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक है.
मोदी सरकार (Modi Government) ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने बताया कि इस बार 11 लाख 52 हजार रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने का फैसला सरकार ने लिया है.