प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ओडिशा (Odisha ) में चक्रवात ‘फोनी’ (Cyclone Fani) के कारण हुई क्षति का आकलन करने के लिए सोमवार को हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद उन्होंने 'फानी' से निपटने के लिए ओडिशा सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जमकर तारीफ की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने तारीफ करते हुए कहा कि 'नवीन बाबू ( CM Naveen Patnaik) ने बहुत अच्चा काम किया है. भारत सरकार उसमें उनके साथ रहकर चीजों को अच्छी तरह से आगे बढ़ा पाएगी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ही 381 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने का ऐलान किया था. लेकिन सूबे को और एक हजार करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य और केंद्र सरकार के बीच एक बेहतर तालमेल रहा है. बैठक में उनके साथ राज्यपाल गणेशी लाल और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:- तूफान 'फानी' पर गरमाई राजनीति, पीएम मोदी के साथ बैठक करने से ममता बनर्जी ने किया इंकार ?
#WATCH: PM Narendra Modi says,"Naveen babu ne bohat acha plan kiya, Bharat sarkar usmein unke saath reh karke sari cheezon ko aage badha payegi." #CycloneFani pic.twitter.com/MnGxBcTeFh
— ANI (@ANI) May 6, 2019
बता दें कि ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मोदी की अगवानी की. पीएम मोदी यहां पहुंचने के बाद चक्रवात से सर्वाधिक प्रभावित पुरी जिले और अन्य प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए सीधे अपने हेलीकॉप्टर में गए. ओडिशा के तट पर पिछले शुक्रवार पहुंचे चक्रवात फोनी के कारण कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग जल संकट एवं बिजली संकट से जूझ रहे हैं.
PM Narendra Modi: Govt of India had announced Rs 381 crore earlier, a further Rs 1000 crore will be released now. #cycloneFani pic.twitter.com/mqFNvBUuB1
— ANI (@ANI) May 6, 2019
Bhubaneswar: PM Narendra Modi along with Odisha CM Naveen Patnaik hold a review meeting with officials. #CycloneFani pic.twitter.com/qPuzsYixLu
— ANI (@ANI) May 6, 2019
चक्रवात फानी ने पुरी तथा खुर्दा जिले के भागों को तबाह कर दिया है, जहां हजारों पेड़ उखड़ गए हैं और कई घर ध्वस्त हो गए हैं. चक्रवात ने प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत और संचार सुविधाएं भी ध्वस्त कर दी हैं.