रायगढ़, ओडिशा: ओडिशा के रायगढ़ जिले में एक शर्मनाक और समाज को शर्मिंदा करनेवाली घटना सामने आई है. एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने ऐसी सजा दी कि उन्हें पूरे गांव के सामने शर्मिंदा होना पड़ा. इन दोनों को खेत में पूरे गांव के सामने एक हल पर बैलों की तरह बांध दिया गया.इसके बाद इनसे खेत जुतवाया गया.इस दौरान एक युवक इन्हें हांक भी रहा है. इस दौरान गांव के लोग जमा थे और इनका वीडियो बना रहे थे. ये घटना कंजामाझीरा गांव की बताई जा रही है. इसके बाद इन्हें एक मंदिर ले जाकर अनुष्ठान और पूजा पाठ किया गया, ताकि इनके पाप धुल सके.
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सामाजिक संघटनों में काफी नाराजगी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @editorjee नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा! नग्न करके पोल से बांधकर पिटाई, वीडियो आया सामने
प्रेमी जोड़े को दी गई सजा
उड़ीसा के रायगढ़ा में प्रेमी जोड़े को हल में बांधकर जुतवाया खेत #raigad #Odisha #chhattisgarh pic.twitter.com/uMgypdUaBQ
— Editorjeenews (@editorjee) July 12, 2025
रिश्ते से भड़के ग्रामीण
जानकारी के अनुसार, युवक और युवती के बीच पारिवारिक रिश्ता था. गांव में इस प्रकार के रिश्तों को सामाजिक रूप से पूरी तरह से निषिद्ध माना जाता है. इस रिश्ते में विवाह करना ग्रामीणों की नजर में परंपराओं के उल्लंघन जैसा था.
मानवाधिकार संगठनों का आक्रोश
इस घटना पर देशभर में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने इसे तालिबानी सोच और मानव गरिमा का अपमान बताया है. उन्होंने इस बर्बरता को न केवल संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन बताया, बल्कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की.
पुलिस जांच में जुटी
वर्तमान में पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ितों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. सामाजिक कार्यकर्ता चाहते हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को सजा मिले, ताकि आगे कोई भी इस तरह की बर्बरता करने से पहले सोचे.













QuickLY