मुजफ्फरपुर, बिहार: बिहार और यूपी में कई बार इंसानियत को शर्मसार करनेवाली घटनाएं सामने आती है. जिसमें ऐसी घटनाएं सामने आती है. जिसको देखकर किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएं. एक ऐसी ही घटना बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र से सामने आई है. इस घटना में प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला और युवक को पोल से बांधकर पिटाई की गई. इस वीडियो में देखा जा सकता है की युवक स्वेटर में है, लेकिन नीचे उसके कपड़े उतारे गए है.
महिला शॉल ओढ़कर है. इस घटना में देख सकते है की महिला जोर जोर से रो रही है और आसपास काफी लोग मौजूद है. बताया जा रहा है की युवक मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है , जबकि महिला समस्तीपुर के पूसा की रहनेवाली, ऐसा बताया जा रहा है. ये भी पढ़े:VIDEO: बेल्ट और डंडे से पीटा फिर, थूक चटवाया… बिहार में 3 लोगों ने युवक के साथ की हैवानियत, वीडियो वायरल
पोल से बांधकर प्रेमी जोड़े से मारपीट
मुजफ्फरपुर में प्रेमी जोड़े को नंगा कर पोल से बांधकर पिटाई करने का विडियो हुआ वायरल
प्रेमी सकरा थाना क्षेत्र का वहीं प्रेमिका समस्तीपुर के पूसा की बताई जा रही है
बिहार में क्या कानून के राज की ऐसी परिभाषा है?#viralvideo #Bihar #BiharPolice #Muzaffarpur #मुजफ्फरपुर #बिहार pic.twitter.com/qBL4WeUdOV
— Thakur Divya Prakash (@Divyaprakas8) December 22, 2024
कानून की उड़ाई धज्जियां
लोगों ने इस दौरान इन दोनों को तालिबानी सजा दी. लोगों को न तो पुलिस का डर है और नाही कानून का. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है की. जिसके सामने आने के बाद अब बिहार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे है.
एक दूसरे से मिलने के दौरान लोगों ने पकड़ा
बताया जा रहा है की जब दोनों प्रेमी एक दूसरे से मिलने के लिए पहुंचे तो लोगों ने इन्हें पकड़ लिया और इनके साथ मारपीट करते हुए इन्हें पोल से बांध दिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Divyaprakas8 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.