नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान 'फानी' (Cyclone Fani) भयंकर नुकसान देकर देश से गुजर चुका है. इस शक्तिशाली तूफान की चपेट में आने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों घायल हो गई. एक तरफ जहां फानी के विनाश के बाद जीवन को दोबारा पटरी पर लाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस पर सियासत गरमा गई है.
चक्रवात फानी को लेकर केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. दरअसल चक्रवाती तूफान फैनी से हुए राज्य में नुकसान का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ममता बनर्जी सरकार के साथ बठक करना चाहते थे. लेकिन केंद्र और राज्य के बीच बात नहीं बनी और रिव्यू मीटिंग रद्द हो गया.
प्रधानमंत्री (PMO) कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने आज ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी की वजह से हुई बर्बादी को लेकर राज्य सरकार के साथ समीक्षा बैठक (रिव्यू मीटिंग) की और इसी तरह की समीक्षा बैठक पश्चिम बंगाल सरकार के साथ करने की योजना थी लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने चुनाव प्रक्रिया में अधिकारियों की व्यस्तता का हवाला देते हुए बैठक करने से इनकार कर दिया.
इससे पहले पीएमओ के सूत्र ने मीडिया की उन खबरों को झूठा बताया जिसमें दावा किया गया था कि तूफान फानी के गुजरने के बाद राज्य की स्थिति का पता लगाने के लिए पीएम मोदी ने सिर्फ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को फोन किया, और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन नहीं किया.
सूत्र ने कहा था, "मीडिया के एक वर्ग की रपट ने ध्यान खींचा है कि तृणमूल कांग्रेस ने इस पर नाखुशी जाहिर की है कि प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवात फानी के बाद पश्चिम बंगाल में स्थिति का जायजा लेने के लिए सिर्फ राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से बात की है."
PMO Sources: However the state government has replied that the govt officials are busy with election duty and hence the review meeting should not be held. 2/2 https://t.co/i1p0GpB24y
— ANI (@ANI) May 6, 2019
उन्होंने कहा, "प्रत्यक्ष तौर पर तृणमूल नेताओं ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री ने पटनायक से बात की थी, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात नहीं की. यह दावा गलत है."
अधिकारी के अनुसार, पीएमओ ने शनिवार सुबह प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से संपर्क कराने के लिए दो बार प्रयास किया. लेकिन हर बार राज्य सरकार के स्टाफ ने फोन पर बात नहीं करवाई. पीएमओ को बताया गया कि ममता बनर्जी दौरे पर हैं और वापस काल किया जाएगा.
चक्रवाती तूफान फानी ने शुक्रवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया था. शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल से यह बांग्लादेश चला गया. 'फानी' अत्यधिक शक्तिशाली तूफान माना जा रहा है. माना जा रहा है कि यह चक्रवात बीते 43 सालों में पहली बार ओडिशा पहुंचने वाला पहला और बीते 150 सालों में आये तीन सबसे ताकतवर तूफानों में से एक था.