Desi Jugaad Viral Video: देसी खाट पर बैठकर पानी में मजे करता दिखा शख्स, आपने पहले नहीं देखा होगा ऐसा जुगाड़
देसी जुगाड़ का कमाल (Photo Credits: X)

Desi Jugaad Viral Video: भारत में रहने वाले अधिकांश लोग जुगाड़ तकनीक (Jugaad Technique) का इस्तेमाल आए दिन किसी न किसी समस्या के समाधान के तौर पर जरूर करते हैं. लोगों को जब भी किसी चीज की जरूरत पड़ती है तो उसका तोड़ निकालते हुए वो कोई न कोई जुगाड़ कर ही लेते हैं. कभी-कभी तो ऐसे जुगाड़ तक देखने को मिल जाते हैं, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होता है. ऐसे कई जुगाड़ आए दिन लोगों को हैरत में डालते रहते हैं और इसी कड़ी में जुगाड़ तकनीक का एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स देसी खाट (Desi Cot) पर लेटकर पानी के बहाव में मजे करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि ऐसा जुगाड़ पहले कभी नहीं देखा था.

इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा है- अमेरिका क्या कहता था, क्या हो तुम, आज हम कहते हैं, क्या है तू?' शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 173.8k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- जुगाड़ में आगे हैं हम, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- जुगाड़ में कोई बराबर नहीं. तीसरे यूजर ने लिखा- ये है असली जुगाड़. यह भी पढ़ें: घर में स्विमिंग पूल बनाकर मस्ती करते दिखे लड़के, देखें कमाल के देसी जुगाड़ का यह Viral Video

पहले कभी नहीं  देखा होगा ऐसा देसी जुगाड़

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने देसी खाट को किसी ट्रक या ट्रैक्टर के ट्यूब से बांध लिया है. शख्स ने ट्रक या ट्रैक्टर के ट्यूब में हवा भर लिया है और उसके साथ एक देसी खाट को बांध लिया है. इसके बाद वो खाट को पकड़ कर पानी में छलांग लगा देता है. ट्यूब की वजह से खाट पानी में डूबने के बजाय उस पर तैरने लगती है और शख्स उस खाट पर बैठकर पानी में मजे करने लगता है.