
Desi Jugaad Viral Video: हमारे देश में अपने दिमाग का इस्तेमाल करके जुगाड़ का कमाल दिखाने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है. अगर किसी चीज का अभाव हो या फिर किसी चीज की जरूरत हो, लेकिन वो पहुंच से दूर है तो फिर कुछ लोग उसका देसी तोड़ निकालकर सबको हैरान कर देते हैं. देसी जुगाड़ की मदद से वो उस चीज की कमी को पूरा करते हैं और अपने टैलेंट का कमाल भी दिखाते हैं. वैसे तो देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) से जुड़े कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के देसी जुगाड़ की मदद से घर में स्विमिंग पुल (Swimming Pool) बना लेते हैं और उसमें जमकर मस्ती करने लगते हैं. यहां सबसे खास बात तो यह है कि इस देसी स्विमिंग पुल को बनाने के लिए न तो ज्यादा रुपए खर्च करने पड़े और न ही गड्ढा खोदना पड़ा.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @ajayprajapati4u नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 75 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मैं जब इतना जुगाड़ कर के पानी भरना शुरु करूंगा तो लाइट चली जाएगी. वहीं दूसरे ने लिखा है- घर में 4 खटिया नहीं है, जबकि तीसरे ने लिखा है- कुल पल की खुशी के लिए इतना पानी बर्बाद कर दिया. यह भी पढ़ें: Desi Jugaad Viral Video: जुगाड़ ही विज्ञान है! लाइट जाने पर महिला ने पानी की बोतल से रोशन कर दिया कमरा, देखें वीडियो
लड़कों ने मिलकर घर में बनाया देसी स्विमिंग पुल
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि देसी स्विमिंग पुल बनाने के लिए लड़कों ने कोई गड्ढा नहीं खोदा, बल्कि एक बड़ी पन्नी ली और फर्श पर चार खटिया की मदद से एक घेर बना लिया. इसके बाद पन्नी को उन्होंने उस खटिया के बीच बिछाकर चारों ओर से दबा दिया, फिर इसमें पानी भरकर उन्होंने देसी स्विमिंग पुल बना दिया और उसमें मजे नहाने लगे. देसी स्विमिंग पुल का यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.