
Desi Jugaad Viral Video: आज भी ग्रामीण इलाकों में जब लाइट चली जाती है और पूरे घर में अंधेरा छा जाता है तो लोग अक्सर मोबाइल के टॉर्च को जलाकर दीए या मोमबत्ती ढूंढने लगते हैं, ताकि घर में कुछ रोशनी हो सके. हालांकि अधिकांश लोग अपने घरों में इनवर्टर या फिर किसी अन्य विकल्प की सुविधा रखते हैं, लेकिन जिनके पास कोई सुविधा नहीं है, उनके लिए एक तगड़ा देसी जुगाड़ सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. दरअसल, वीडियो में लाइट जाने पर एक महिला पानी की एक बोतल (Water Bottle) और मोबाइल फोन (Mobile Flash) के फ्लैश से अंधेरे को दूर करने का ऐसा तोड़ निकालती है, जिससे पूरा कमरा रोशन हो उठता है. आप भी इस आइडिया को देखकर महिला की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.
इस वीडियो को chanda_and_family_vlogs नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. इस पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी जाहिर किए हैं. एक यूजर ने लिखा है- हमारा तो फोन ही लाइट जाते डिस्चार्ज हो जाता है, वहीं दूसरे ने लिखा है- दोस्तों फोन हमेशा दूसरों का लेना है, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- ये जुगाड़ भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए. यह भी पढ़ें: बैल को चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए शख्स ने भिड़ाया तगड़ा जुगाड़, वायरल तस्वीर देख आप भी करेंगे सराहना
बिजली गुल होने पर कमरे को रोशन करने का जुगाड़
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ट्रांसपेरेंट यानी पारदर्शी बोतल में सिर्फ पानी भरती है. इसके बाद वो अपना मोबाइल निकालती है और उसका फ्लैश ऑन करती है, फिर महिला पानी से भरी बोतल को फ्लैश पर रख देती है. इस जुगाड़ को करते ही अचानक से छोटा सा फ्लैश एक मिनी बल्ब बन जाता है और अंधेरे कमरे को अपनी रोशनी से रोशन कर देता है. इस जुगाड़ से कमरे का एक-एक कोना रोशन हो जाता है और इसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.