
Desi Jugaad Viral Pic: किसानों के लिए उनका सबसे बड़ा धन पशुधन होता है, इसलिए वो अपने गाय, बैलों का बच्चों की तरह ख्याल रखते हैं. आज के इस आधुनिक दौर में भले ही ट्रैक्टर और मशीनों ने बैलगाड़ियों की जगह ले ली हो, लेकिन आज भी कई ग्रामीण हिस्सों में आवाजाही के लिए बैलगाड़ी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यही वजह है कि लोग अपने पशु धन का ख्याल भी अपने परिवार के सदस्यों की तरह रखते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीत लेने वाली तस्वीर तेजी से वायरल (Viral Pic) हो रही है, जिसमें एक शख्स ने अपने बैल (Bull) को चिलचिलाती गर्मी से बचाने के लिए ऐसा तगड़ा जुगाड़ (Jugaad) लगाया है, जिसे देखकर आप भी उसकी सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.
इस तस्वीर को @18plusbatch नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- इस मालिक को हजार बार सलाम. इस वायरल हो रही तस्वीर में एक बैलगाडी दिखाई दे रहा है, जिसमें बैल के ऊपर बांस और बोरी से बना एक छायादार टेंट लगा हुआ है, जिसे बैल को तपती गर्मी और धूप से बचाने के लिए बनाया गया है, ताकि वो आराम से गाड़ी खींच सके. यह भी पढ़ें: चाय बनाने के लिए शख्स ने भिड़ाया ऐसा जबरदस्त जुगाड़, Viral Video देख तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे आप
बैल को गर्मी से बचाने के लिए शख्स ने किया तगड़ा जुगाड़
View this post on Instagram
वायरल हो रही इस तस्वीर को देखने के बाद लोग बैल के लिए इस जुगाड़ को करने वाले शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे मानवता की एक सच्ची तस्वीर बता रहे हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- पशुओं से सिर्फ काम लेना ही काफी नहीं, उनका ख्याल रखना भी जरूरी है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- अच्छा बॉस वही है जो अपने कर्मचारी को इंसान की तरह ट्रीट करता है.