Kal Ka Mausam, 07 July 2025: कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा कल का मौसम

कल का मौसम, 07 जुलाई 2025: देश के कई हिस्सों में 7 जुलाई से भारी बारिश की जबरदस्त शुरुआत होने जा रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के सिस्टम ने इस बार मानसून को जबरदस्त ताकत दे दी है, जिससे पूर्व, मध्य और पश्चिम भारत में बारिश की तीव्रता काफी बढ़ने वाली है. सबसे ज्यादा खतरा ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्यप्रदेश में है, जहां कुछ जगहों पर 21 सेंटीमीटर तक पानी गिर सकता है. इसे मौसम विभाग "अत्यधिक भारी बारिश" की श्रेणी में रखता है. ओडिशा के तटीय इलाकों में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और दोपहर तक मूसलधार बारिश शुरू हो सकती है. वहीं छत्तीसगढ़ में रायपुर से लेकर अंबिकापुर तक तेज़ गर्जना के साथ बारिश होने के पूरे आसार हैं.

ये भी पढें: मौसम की मार से ईंट भट्ठा मजदूरों की आजीविका प्रभावित

इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

विदर्भ का नागपुर, वर्धा और चंद्रपुर इलाका तो लगातार दो दिन 7 और 8 जुलाई को भीगने वाला है. इसी तरह पूर्वी मध्यप्रदेश के जबलपुर, रीवा और सागर में भी अच्छी खासी बरसात शाम के वक्त देखने को मिल सकती है. जबकि इंदौर और उज्जैन में सबसे भारी बारिश 8 और 9 जुलाई के बीच होने की संभावना है. इससे खेतों में पानी भरने के साथ-साथ शहर की निचली बस्तियों में जलभराव का खतरा बढ़ जाएगा.

उत्तर-पश्चिम भारत में भी नाजुक हो सकते हैं हालात

हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश से भूस्खलन का खतरा है. इसलिए पर्यटकों और यात्रियों को सलाह दी गई है कि गैर-जरूरी सफर फिलहाल टाल दें. वहीं पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी, लेकिन शाम के वक्त कुछ जगहों पर तेज बौछारें गिर सकती हैं जिससे ट्रैफिक जाम हो सकता है.

पूर्वी राजस्थान में बादल मंगलवार रात से सक्रिय होंगे, लेकिन 9 जुलाई को वहां सबसे भारी बारिश की संभावना है. कच्छ, सौराष्ट्र, गोवा और महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भी 6 और 7 जुलाई को लगातार बारिश की चेतावनी है. खासकर रत्नागिरि, रायगढ़ और सतारा में कुछ सड़कें बंद हो सकती हैं.

दक्षिण भारत में भारी बारिश का संभावना

कर्नाटक तट और केरल में मध्यम बारिश जारी रहेगी और 9 जुलाई के बाद फिर से पानी का दबाव बढ़ सकता है. तेलंगाना के हैदराबाद और करीमनगर में 8 जुलाई को भारी बारिश के संकेत हैं.

पूर्वोत्तर में हल्की बारिश का पूर्वानुमान

पूर्वोत्तर में फिलहाल हल्की बारिश है, लेकिन 12 जुलाई के आसपास वहां एक और भारी बारिश का दौर आ सकता है.