लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार की तरफ से वित्त मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शुक्रवार को अंतरिम बजट Interim Budget) पेश किया. बजट में किसानों (Farmers) और मध्यम वर्ग (Middle Class) को व्यापक राहत की घोषणा की गई. पीयूष गोयल ने 2019-20 का बजट पेश करते हुए 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' (प्रधानमंत्री किसान योजना) की घोषणा की. सरकार ने छोटे और सीमान्त किसानों को राहत देने के लिए उन्हें 6 हजार रुपये सालाना की न्यूनतम आय देने की योजना पेश की है. पीयूष गोयल ने लोकसभा (Lok Sabha) में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि इस योजना से 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.
वहीं, विपक्ष ने सरकार की इस योजना के जरिए किसानों को दिए जाने वाले पैसे को कम बताया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट में घोषित ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रतिदिन 17 रुपये दिए जाने का प्रावधान करना किसानों का अपमान है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आपकी पांच वर्षों की अक्षमता और अहंकार ने हमारे किसानों के जीवन को बर्बाद कर दिया. उनको प्रतिदिन 17 रुपये देना हर उस चीज का अपमान है जिसके लिए किसान खड़े हैं और काम कर रहे हैं.’ यह भी पढ़ें- Budget 2019: राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- 5 सालों में किसानों का जीवन बर्बाद किया, एक दिन का 17 रुपये देना उनका अपमान
इस बीच पीयूष गोयल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि किसानों को मिलने वाली राशि को 500 रुपये की तरह नहीं देखा जाना चाहिए, इसे अतिरिक्त आय के तौर पर दिया जा रहा है. वे हमारे अन्नदाता हैं, हमें खाद्य सुरक्षा मुहैया कराते हैं... यहां बैठे हुए यह कल्पना करना बहुत मुश्किल है कि एक छोटे किसान के जीवन में यह 6000 रुपये कितना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि क्यों कांग्रेस ने हमारी तरह कभी किसानों के स्वास्थ्य के बारे में नहीं सोचा? क्यों कांग्रेस ने कभी हमारी तरह सबके लिए बिजली उपलब्ध कराने का नहीं सोचा? वादे करने के अलावा उन्होंने कुछ नहीं किया.
#FMtoANI: Instead of being looked at as Rs 500 per month for farmers, it has been introduced as a supplemental income. They're our 'anndaata' & provide us food security...Sitting over here it's very difficult to imagine how important this Rs 6000 is in the life of a small farmer. pic.twitter.com/MaeSLDvs58
— ANI (@ANI) February 1, 2019
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए किसानों के बैंक खाते में प्रदान की जाएगी. यह राशि उन्हें 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाएगी. पहली किस्त अगले महीने की 31 तारीख तक किसानों के खातों में डाल दी जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि इससे सीमान्त किसानों को लाभ होगा. इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को मिलेगा.